Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
चलिए जानते हैं कि हम दिन में कितने बार अपने चेहरे को धो सकते है - जैसे कि आप सभी जानते हैं कि हमारा चेहरा कितना मुलायम और सॉफ्ट होता है। लेकिन अगर आप अपने चेहरे को दिन में अनेक बार धोते हैं तो इससे आपका चेहरा ड्राय भी हो सकता है जिससे आपके फेस पर अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसीलिए हमें केवल अपने चेहरे को दिन में दो बार ही फेस वॉश या साबुन से धोना चाहिए। हमें कभी भी सुबह उठकर फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि सुबह हमें नॉर्मल पानी से ही अपने चेहरे को धोना चाहिए।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
बहुत से लोगो का मानना है कि दिन मे जितनी बार चेहरा धोयेंगे हमारा चेहरा उतना ही ज्यादा चमकेगा लेकिन यह गलत है क्योंकि बार -बार चेहरा धोने से चेहरे का नेचुरल आयल निकल जाता है जिस कारण से चेहरे मे रुखापन आ जाता है। इसलिए हमें दिन मे केवल दो बार ही फेस वास का इस्तेमाल करके चेहरा धोना चाहिए सुबह उठते है तो ऑयली फेस रहता है तो फेस वास चेहरे मे लगाकर धोये तथा दूसरी बार ज़ब हम नहाने जाते है तब चेहरे मे फेसवास लगाकर चहेरा धोये।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
बहुत से लोगों का मानना होता है कि आप जितनी बार चेहरा धोएंगे चेहरे में उतनी चमक आती है लेकिन यह बात बिल्कुल असत्य है यदि आप चेहरे को बार-बार होती है तो इसे आप के चेहरे में रूखापन आ सकता है। इसलिए मैं आपको सलाह देना चाहती हूं कि आप दिन में केवल दो बार ही चेहरे को धोएं।
सुबह उठकर साफ पानी से चेहरे को धोना चाहिए।
इसके अलावा आप दोपहर के समय चेहरा धोने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर ठंडे पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं इससे आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल भी हट जाएगा।
0 टिप्पणी
blogger | पोस्ट किया
0 टिप्पणी