Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brij Gupta

Optician | पोस्ट किया |


SOTY 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाया?


4
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


करण जौहर की फिल्म फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का दूसरा पार्ट 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' आज रिलीज़ हो गयी | इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ मुख्य रोल में हैं वहीं कारन जोहर इस फिल्म से वो अनन्या पांडे और तारा सुतारिया को बॉलीवुड में लॉन्च किया है |


Letsdiskuss

(courtesy-Hindi News)

फिल्म के फर्स्ट हाफ में दिखाया गया है कि रोहन शर्मा (टाइगर श्रॉफ) देहरादून के पिशोरिलाल चमनदास कॉलेज में पढ़ते है और वो अपनी बचपन को दोस्त मृदुला शंकर (तारा सुतारिया) से बेहद प्यार करते हैं और उन्हें पाना ही उनका मकसद होता है | उसके बाद में मृदुला शहर के नामचीन कॉलेज 'सेंट थेरेसा' में पढ़ने चली जाती हैं और रोहन उनके बिना अकेला हो जाता है | इसके बाद रोहन जोकि एक एथलिट और स्पोर्ट्समैन है, स्पोर्ट्स कोटा के जरिए उसी कॉलेज में एडमिशन लेता है ताकि वो मृदुला के साथ वक्त बिता सके पर वहां मृदुला के अपने सपने होते हैं जिसके चलते वो रोहन का दिल तोड़ देती हैं | सेंट थेरेसा कॉलेज में रोहन को सेंट थेरेसा के स्टार स्टूडेंट मानव मेहरा (आदित्य सील) द्वारा हमेशा से नीचा दिखाया जाता है और उनके मिडिल क्लास बैकग्राउंड का मजाक उड़ाया जाता है |

(courtesy-News18)
इस फिल्म में अनन्या पांडे जोकि श्रेया का किरदार निभा रही हैं एक ऐसी लड़की के रूप में नजर आती हैं जिनके पिता कॉलेज के ट्रस्टी हैं और वो इसका भरपूर फायदा उठाती है , और अपने हिट में सब काम करती है | श्रेया कॉलेज में खूब मनमानी करती हैं और टाइगर को काफी तंग करती हैं |
इस फिल्म के सेकंड हाफ में देखा गया कि रोहन के अंदर बदले की आग पनपने लगती है और वो अपने ऊपर लगा लूजर का टैग हटाना चाहता है और अपने अतीत को अपने प्यार को एक तरफ रखकर अपने सच्चे मंजिल को पाने के लिए मेहनत करने लग जाता है | अब उनकी मंजिल है 'पिशोरिलाल चमनदास कॉलेज' को अन्तर-कॉलेज फेस्ट में जीत दिलाना और साथ ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब हासिल करके मानव मेहरा का घमंड चूर करना |



पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कलाकारों ने अपना शत-प्रतिशत देने की पूरी कोशिश की है लेकिन कई जगहों पर इस फिल्म में कुछ ना कुछ कमी भी नजर आयी | फिल्म के लोकेशनस, सेंट थेरेसा कॉलेज और इसके सेट्स देखने के काफी बढ़िया है |



2
0

');