प्रेरणा से ले कर मिस्टर बजाज एक एपिसोड क...

A

| Updated on August 20, 2019 | Entertainment

प्रेरणा से ले कर मिस्टर बजाज एक एपिसोड के कितने पैसे लेते है ?

1 Answers
643 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on August 20, 2019

एकता कपूर का टॉप रियलिटी शो कसौटी ज़िंदगी की 2 आज हर घर में सभी दर्शकों के दिल में अपने लिए एक नयी जगह बना चुका है और आज इस शो के सभी किरदारों की अपनी एक नयी जगह है इसीलिए इस बात में कोई शक नहीं है की एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की 2 दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है |


Loading image...courtesy-Indian Prime Buzz


आपको इस शो में पार्थ समथान, एरिका फर्नांडिस, हिना खान और करण सिंह ग्रोवर जैसे बड़े सितारे नजर आते है और इन सितारों की वजह से कसौटी 2 टीआरपी चार्ट में अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं |ऐसे में सबके मन में यह सवाल आना बिलकुल लाज़मी है की इस शो का कौन सा सितारा कितना कमाता है |



आपको बता दें आपकी चाहती एरिका फर्नांडिस शो में प्रेरणा का रोल निभा रही हैं और प्रेरणा का रोल कर एरिका की पॉपुलैरिटी भी बहुत बढ़ी है वही खबर है कि एरिका एक एपिसोड के कम से कम 1.2 लाख रूपए लेती हैं |


वही कसौटी के अनुराग यानि पार्थ समथान की अदाकारी को काफी सराहा जा रहा है और IB टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पार्थ एक एपिसोड के कम से कम 1 लाख रुपये चार्ज करते हैं |
वही टीवी के हैंडसम हंक करण सिंह ग्रोवर कसौटी 2 में मिस्टर बजाज का रोल निभा रहे हैं, एकता कपूर इस रोल में करण को ही कास्ट करना चाहती थीं और टेलीचक्कर की रिपोर्ट है कि करण ने एक एपिसोड के लिए 3 लाख की डिमांड की थी और एकता कपूर ने उनकी ये मांग पूरी करते हुए उन्हें मिस्टर बजाज का किरदार दे दिया |
कसौटी 2 की कोमोलिका यानि हिना खान ने टीवी पर पहली बार नेगेटिव रोल किया खबर है कि हिना एक एपिसोड के 2 लाख चार्ज करती थीं, हालांकि इन दिनों वे अपने दूसरे वर्क कमिटमेंट की वजह से शो से बाहर हैं | वही अगर हम अनुराग बसु की बहन निवेदिता बसु का रोल निभा रहीं पूजा बनर्जी को एक एपिसोड के 65 हजार रुपये मिलते हैं|


0 Comments
प्रेरणा से ले कर मिस्टर बजाज एक एपिसोड के कितने पैसे लेते है ? - letsdiskuss