वकील कैसे बनें? वकील की सैलरी कितनी होती...

A

| Updated on May 9, 2022 | Education

वकील कैसे बनें? वकील की सैलरी कितनी होती है?

2 Answers
498 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 19, 2022

Loading image...


बहुत से बच्चो का बचपन से सपना होता है कि वह पढ़ लिखकर आगे वकील बनाना चाहते है, तो ऐसे मे 12वीं पास करने के बाद आप वकील बनाने के लिए अलग से पढ़ाई करनी पड़ती है, तो वकील बनने के लिए एलएलबी की पढ़ाई करनी होती है तब जाकर आप वकील बन सकते है।

 

यहाँ पर बताएंगे कि वकील की पढ़ाई करने के बाद सरकारी वकील की सैलरी प्रतिमाह 15000₹ से लेकर 40,000₹ तक होती है।

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 9, 2022

Loading image...

 

अक्सर आपने देखा होगा कि ऐसे बहुत से बच्चे होते हैं जिन का सपना होता है कि वह बड़े होकर लॉयर यानी कि वकील बनेगा । तो मैं उनकी जानकारी के लिए बता दूं कि लॉयर बनने के लिए उन्हें 10वीं और 12वीं की कक्षा को पास करना पड़ेगा । 12वीं में हमें कम से कम 45% लाना पड़ेगा। इसके बाद आपको 12वीं के बाद वकील बनने के लिए एलएलबी का कोर्स करना पड़ेगा जिसमें आपको अच्छे अंक लाने पड़ेंगे। इसके बाद आप वकील बन सकते हैं। वकील की सैलरी 15000 से लेकर 20000 तक होती है।

0 Comments