Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Amayra Badoni

Student (Delhi University) | पोस्ट किया | शिक्षा


वकील कैसे बनें? वकील की सैलरी कितनी होती है?


2
0




| पोस्ट किया


Letsdiskuss

 

अक्सर आपने देखा होगा कि ऐसे बहुत से बच्चे होते हैं जिन का सपना होता है कि वह बड़े होकर लॉयर यानी कि वकील बनेगा । तो मैं उनकी जानकारी के लिए बता दूं कि लॉयर बनने के लिए उन्हें 10वीं और 12वीं की कक्षा को पास करना पड़ेगा । 12वीं में हमें कम से कम 45% लाना पड़ेगा। इसके बाद आपको 12वीं के बाद वकील बनने के लिए एलएलबी का कोर्स करना पड़ेगा जिसमें आपको अच्छे अंक लाने पड़ेंगे। इसके बाद आप वकील बन सकते हैं। वकील की सैलरी 15000 से लेकर 20000 तक होती है।


0
0

Occupation | पोस्ट किया


Letsdiskuss


बहुत से बच्चो का बचपन से सपना होता है कि वह पढ़ लिखकर आगे वकील बनाना चाहते है, तो ऐसे मे 12वीं पास करने के बाद आप वकील बनाने के लिए अलग से पढ़ाई करनी पड़ती है, तो वकील बनने के लिए एलएलबी की पढ़ाई करनी होती है तब जाकर आप वकील बन सकते है।

 

यहाँ पर बताएंगे कि वकील की पढ़ाई करने के बाद सरकारी वकील की सैलरी प्रतिमाह 15000₹ से लेकर 40,000₹ तक होती है।


0
0

');