Police inspector बनने के लिए हमें बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, police inspector बनना कोई बच्चो का खेल नहीं है। क्योंकि police inspector बनने के लिए 10 वीं और 12वीं पास करने के बाद इनका सर्टिफिकेट होने के बाद ही आप police inspector की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते है, और आगे police inspector बनने की तैयारी कर सकते है। पुलिस इंस्पेक्टर बनने के बाद पुलिस वलो का यह कर्तव्य होता है कि वह देश की रक्षा करे, देश मे हो रहे अपराधों को कम करने के लिए मुजरिमो को गिरफ्तार करके उनको न्यायालय मे पेस करके उनको कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाये ताकि देश मे हो रहे अत्याचार, अपराधों को कम किया जा सके।

