Others

Police inspector कैसे बने?

S

| Updated on December 25, 2025 | others

Police inspector कैसे बने?

2 Answers
333 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 25, 2025

Police inspector बनने के लिए हमें बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, police inspector बनना कोई बच्चो का खेल नहीं है। क्योंकि police inspector बनने के लिए 10 वीं और 12वीं पास करने के बाद इनका सर्टिफिकेट होने के बाद ही आप police inspector की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते है, और आगे police inspector बनने की तैयारी कर सकते है। पुलिस इंस्पेक्टर बनने के बाद पुलिस वलो का यह कर्तव्य होता है कि वह देश की रक्षा करे, देश मे हो रहे अपराधों को कम करने के लिए मुजरिमो को गिरफ्तार करके उनको न्यायालय मे पेस करके उनको कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाये ताकि देश मे हो रहे अत्याचार, अपराधों को कम किया जा सके।

Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 9, 2022

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि पुलिस इंस्पेक्टर हमारे देश की रक्षा करते हैं। और पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए हमें बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए हमें दसवीं और बारहवीं की क्लास में पास होना अनिवार्य रहता है ।पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक होती है। पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए अच्छी लंबाई होनी आवश्यक होती है। और जब आप पुलिस इंस्पेक्टर बन सकते हैं क्या आपका कर्तव्य होता है इसलिए आपको बिना किसी स्वार्थ के अपने देश की रक्षा करनी होती है।Article image

0 Comments