शरीर में विटामिन-डी की कमी कैसे पूरी करे...

S

| Updated on October 8, 2022 | Health-beauty

शरीर में विटामिन-डी की कमी कैसे पूरी करें ?

4 Answers
663 views
S

@sweetysharma7577 | Posted on April 9, 2019

शरीर में विटामिन-डी की कमी को पूरी करने के लिए अपने खाने में कुछ चीज़ों को शामिल करें जिससे आपके शरीर में विटामिन-डी की कमी नहीं होती है ।


- अपने खाने में मछली को शामिल करें और जो लोग मछली नहीं खाते वो लोग अपने खाने में अंडे को शामिल करें इससे आपको विटामिन-डी मिलेगा । अगर आप अपने खाने में अंडे को शामिल करते हैं उनके शरीर में विटामिन-डी की कमी नहीं होती है ।

- जो लोग अंडे और मछली नहीं खाते वो अपने खाने में दूध और पनीर को शामिल करें इससे विटामिन - डी की कमी पूरी होती है ।
- अधिक समय धुप में बैठे इससे शरीर में विटामिन डी की कमी पूरी होती है ।

- 3 चम्मच ओलिव आयल में रात में 4 पीस अंजीर भीगा कर रखें और सुबह उस अंजीर का तेल नितार कर खायें इससे विटामिन - डी की कमी प्राकर्तिक तरीके से दूर होती है ।

Loading image... (Courtesy : Patrika )


1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on October 4, 2022

यदि आपके शरीर में विटामिन डी की कमी है तो आप मेरे द्वारा बताए गए हैं चीजों को अपने आहार में शामिल अवश्य करें।

शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए अपने आहार में गाय के दूध को शामिल करें। इसके अलावा आप संतरे का रस का सेवन करके विटामिन डी की कमी को पूरा कर सकते हैं, क्योंकि संतरे में विटामिन D और विटामिन Cभरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा आप धूप में बैठकर भी विटामिन डी की पूर्ति कर सकते हैं। विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए आप अंडे और मछली का सेवन कर सकते हैं।Loading image...

1 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on October 6, 2022

दोस्तों आपको पता ही होगा कि शरीर को सेहतमंद रखना हैं तो शरीर में विटामिन का होना आवश्यक है हर एक विटामिन शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक है दोस्तों विटामिन डी के बारे में क्या जानते हैं यदि आप विटामिन डी के बारे में कुछ नहीं जानते तो हम आज आपको विटामिन डी के बारे में बताएंगे। विटामिन डी हमारे शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने का कार्य करती है विटामिन डी का सबसे अच्छा स्रोत सूर्य से आने वाला प्रकाश। जब हमारे शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाती है तो हम अपने आपको थकान आलस और चिड़चिड़ापन महसूस करते हैं विटामिन डी शरीर में उपस्थित वायरस से लड़ने में मदद करती है। इसलिए विटामिन डी शरीर के लिए बहुत आवश्यक है। Loading image...

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on October 8, 2022

शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए आपको अपने डेली रूटीन में विटामिन डी वाले पदार्थों का सेवन करना चाहिए जैसे- दूध, अंडा, सोयाबीन, मछली। यह सब विटामिन डी के बहुत ही अच्छे स्रोत होते हैं।जिसका प्रतिदिन सेवन करने से आपके शरीर में विटामिन डी की कमी नहीं होगी। शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए आप धूप में भी बैठ सकते हैं। क्योंकि, धूप एक प्राकृतिक विटामिन डी का अच्छा स्रोत माना जाता है। Loading image...

1 Comments
शरीर में विटामिन-डी की कमी कैसे पूरी करें ? - letsdiskuss