गुलाब जामुन चीज केक कैसे बनता है?

image

| Updated on December 22, 2021 | Health-beauty

गुलाब जामुन चीज केक कैसे बनता है?

1 Answers
581 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 22, 2021

गुलाब जामुन एक फ्यूजन फूड वर्जन है। जो भारत से आया हुआ गुलाब जामुन जो भारत की फेमस मिठाई है एजीप्ट से आया हुआ केक जो खाने में बहुत ही लाजवाब होता है आज हम दोनों को मिलाकर एक ऐसा व्यंजन तैयार करेंगे जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगेगा।

गुलाब जामुन केक बनाने की रेसिपी

एक पैकेट गुलाब जामुन प्रीमिक्स, आवश्यकता अनुसार घी डाले गुलाब जामुन को तलने के लिए। फिर दो कप शक्कर और एक कप पानी चासनी को बनाने के लिए।

1कप मैदा

एक कप दूध

1कप कॉर्नफ्लोर मैदा

1कप घी

एक चम्मच मिल्क पाउडर

1चम्मच मीठा सोडा

1चम्मच सोडा पावडर, आधा चम्मच इलायची पाउडर

कुछ कटी हुई ड्राई फ्रूट्स

केक को सजाने के लिए गुलाब और उसके पंखुड़ियां।

आवश्यकतानुसार नमक डालें

फिर इसके बाद घर की बनी ड्राई क्रीम का इस्तेमाल करें।

Loading image...

और पढ़े- घर पर बिस्किट का केक कैसे बना सकते हैं?

0 Comments