बढ़ते प्रदुषण को देख कर चेहरे की त्वचा नम पड़ जाती है और यह डेड नजर आती है | ऐसे में चहेरे के लिए का सही है क्या गलत यह पता कर पाना मुश्किल है | मगर बढ़ती गंदगी और धुल से बचने के लिए टमाटर आपकी मदद जरूर कर सकता है | तो चलिए आज हम आपको टमाटर से बनें फेसपैक के बारें में बताएँगे जो आपकी चेहरे की साड़ी परेशानी दूर कर देगा |
( image - गूगल )
- सबसे पहले आप एक चम्मच टमाटर का गूदा और एक चम्मच मसला हुआ एवोकाडो को साथ निकाल लें |
- एक बाउल में दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें |
- उसके बाद इसे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले फेस वाश कर लें |
- तब जा कर इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें |
- समय पूरा होने के बाद सादे पानी से फेस अच्छी तरह धोये |
- आपको ऐसा हफ्ते में कम से कम तीन दिन बार करना है |
- इससे चहेरे में चमक आती है और आप ग्लोइंग फील करेंगे |
एवोकाडो में विटामिन-ए, सी और ई पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं । विटामिन-ए आपकी त्वचा को सोरायसिस (त्वचा पर लाल और खुजलीदार चकत्ते) और मुंहासों से बचा सकता है। वहीं, विटामिन-सी त्वचा पर एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन-ई त्वचा पर एंटी-इंफ्लेमेटरी की तरह काम करता है| इसलिए यह चेहरे की त्वचा निखारता है |