blogger | पोस्ट किया
ग्लोइंग स्किन के लिए ऐसे बनाएं टमाटर वाला फेस पैक
अगर आपकी स्किन अच्छी है और आपको चेहरे पर ग्लो चाहिए तो आप बिना टमाटर के बीज का फेस पैक बनाएं। सबसे पहले एक टमाटर लें उसमें से बीज अलग कर दें। अब बिना बीज के टमाटर में आधा चम्मच हल्दी और आधा चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और जब ये सूखने लगे तब आप इसे गुनगुने पानी से धो लें।
इसे भी पढ़े: टमाटर खाने के क्या फायदे है ?
0 टिप्पणी
बढ़ते प्रदुषण को देख कर चेहरे की त्वचा नम पड़ जाती है और यह डेड नजर आती है | ऐसे में चहेरे के लिए का सही है क्या गलत यह पता कर पाना मुश्किल है | मगर बढ़ती गंदगी और धुल से बचने के लिए टमाटर आपकी मदद जरूर कर सकता है | तो चलिए आज हम आपको टमाटर से बनें फेसपैक के बारें में बताएँगे जो आपकी चेहरे की साड़ी परेशानी दूर कर देगा |
( image - गूगल )
- सबसे पहले आप एक चम्मच टमाटर का गूदा और एक चम्मच मसला हुआ एवोकाडो को साथ निकाल लें |
इसे भी पढ़े: घर पर फेस वाश कैसे बना सकते है ?
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
टमाटर का फेस पैक बनाने के लिये सबसे पहले 1-2 टमाटर ले और बीच से काट कर टमाटर के छिलके निकल दे, और अब कटे हुए टमाटर को मैश कर ले और उसमे 1-2चम्मच दूध डालकर मिक्स करके फेस पैक बना कर चेहरे मे लगा ले और 5-10 मिनट चेहरे फेस पैक लगा रहने दे फिर पानी से धो दे उसके बाद आपको काफ़ी अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।
टमाटर का फेस पैक बनाने के लिये सबसे पहले एक टमाटर ले और टमाटर काट ले और टमाटर रस को कटोरी निचोड़ ले, उसी मे एक चम्मच शहद और एक चम्मच बेसन डालकर फेस पैक तैयार कर ले अब इस फेस पैक को चेहरे मे लगा ले और कुछ मिनट बाद धो दे, उसके बाद देखे चेहरे मे कुछ अलग ही ग्लो दिखेगा।
इसे भी पढ़े: टमाटर की बर्फी कैसे बनाई जाती है?
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण हमारे चेहरे का ग्लो कम हो जाता है जिसे वापस पाने के लिए लोग तरह तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन प्रोडक्ट्स को लगाने से हमारे चेहरे में साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। और यदि आप अपने चेहरे का ग्लो फिर से पाना चाहते हैं तो हम आपको टमाटर का फेस पैक बनाने का तरीका बताते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर ग्लो पा सकते हैं।
इसका फेस पैक बनाना बहुत ही आसान है तो इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक टमाटर ले ले और एक चम्मच बेसन ले ले और शहद की कुछ बूंदे तो फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप टमाटर को बीच से काट ले और फिर इसे बेसन में डुबो दें और शहद की कुछ बूंदे मिला ले और फिर इसे चेहरे पर थोड़ी देर के लिए लगाकर स्क्रब करें और फिर से लगा कर कम से कम 15 मिनट के लिए छोड़ दें फिर इसे साफ पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में तीन बार करने से चेहरे में चमक आ जाती है।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
* हम टमाटर का फेस पैक अपने घर में ही बड़ी आसानी से बना सकते हैं और इसका उपयोग अपने फेस पर कर सकते हैं ! जिससे हमारा फेस मुलायम और चमकदार बनेगा !
0 टिप्पणी
@letsuser | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
Blogger | पोस्ट किया
टमाटर और हल्दी की मदद से बनाया गया फेस पैक सर्दी के मौसम में स्किन को नमी प्रदान करने के साथ−साथ स्किन टोन को भी बेहतर बनाता है। इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले अच्छे से पका एक टमाटर लेकर उसे मैश कर लें। साथ ही उसमें से बीज निकालकर अलग कर लें। अब इस पेस्ट में दो से तीन चम्मच हल्दी डालकर मिक्स करें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। अंत में हल्के गुनगुने पानी से चेहरा वॉश करें।
टमाटर व शहद
चूंकि शहद को एक नेचुरल मॉइश्चराइजर माना गया है तो सर्दी के मौसम में स्किन की नमी को बरकरार रखने के लिए टमाटर के साथ इसका इस्तेमाल करना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। इसके लिए टमाटर का पेस्ट बनाएं और उसमें से बीजों को अलग करें। अब इसमें दो से तीन चम्मच शहद मिलाएं। अब चेहरे को क्लीन करके इस पेस्ट को इस्तेमाल करें। जब यह मास्क सूख जाएं तो हल्के गुनगुने पानी की मदद से चेहरा वॉश करें।
0 टिप्पणी