courtesy-iHerb.com| Updated on June 29, 2023 | Health-beauty
बरसात के मौसम में कैसे खुद को सर्दी खाँसी और जुखाम से बचाएं?
@sweetysharma7577 | Posted on July 17, 2019
courtesy-iHerb.com@setukushwaha4049 | Posted on May 31, 2022
बरसात के मौसम मे खुद को सर्दी खांसी और जुकाम से बचने के लिए अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है -
•बरसात के मौसम मे अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए इसके लिये आप गुनगुना पानी पिए और ध्यान रखे कि यदि आप कही बाहर ऑफिस जाते है तो घर से गुनगुना पानी लेकर जाये, क्योंकि बारिश के मौसम मे किसी दूसरी जगह पानी पीने से आप बीमार भी पड़ सकते है।
•इसके अलावा बरसात के मौसम मे सर्दी जुकाम से बचने के लिये रोजाना सोने से पहले दूध मे एक चुटकी हल्दी, थोड़ा सा गुड़ मिक्स करके पीने से हमारी बॉडी मे गर्माहट बनी रहती है जिससे खांसी जुकाम जल्दी नहीं होती है।

यदि आप भी बरसात के मौसम में अपने आप को सर्दी खांसी और जुकाम से बचाना चाहते हैं तो इसके लिए आप कुछ इस तरह के घरेलू उपाय को अपना सकते हैं जो यहां पर दिए गए हैं।
जैसे ही मानसून बदलता है तो अपने संक्रमित हाथों को नाक और मुंह पर बार-बार ना लगाएं इससे पहले आप अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन या सादे पानी से धो लें या फिर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें इससे आप सर्दी खांसी और जुकाम की समस्या से बच सकते हैं।
बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें कि आप पीने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें। इसे आपकी सेहत बिल्कुल स्वस्थ रहेगी।
@meenakushwaha8364 | Posted on June 27, 2023
बरसात के मौसम मे खुद क़ो खांसी, जुकाम से बचाने के लिए आप रोजाना सुबह एक गिलास गुनगुने पानी मे 1 चम्मच हल्दी डालकर पीने से सेहत अच्छी रहती है।
इसके अलावा बरसात के मौसम मे खुद क़ो खांसी, जुकाम से बचाने के लिए आप गुड़ की चाय पिए, गुड़ की चाय बनाने के लिए एक बर्तन मे पानी डालकर उसमे काली मिर्च पाउडर, गुड़, चाय पत्ती, हल्दी डालकर उबाल आने तक चाय पकाये उसके बाद छानकर चाय पिए इससे आपको जुकाम, खांसी नहीं होंगी क्योकि गुड़ की तासीर गर्म होती है।

@vandnadahiya7717 | Posted on June 28, 2023
दोस्तों बरसात के मौसम में सर्दी जुखाम होना एक आम बात है ऐसे में आप खुद को बरसात में सर्दी जुकाम से कैसे बचाएं इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे -
बरसात के दिनों में खुद को सर्दी जुखाम से बचाने के लिए आपको गरम पानी पीना चाहिए यदि आप कहीं बाहर या फिर स्कूल या ऑफिस जाते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने साथ घर से ही गर्म पानी का बोतल लेकर ही जाएं। इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए आप अदरक का भी उपयोग कर सकते हैं।
