Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया |


दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 4 सालों का कार्यकाल कैसा रहा ?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


दिल्ली के चुनाव में 2015 के 14 फरवरी को आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थी और इसी के चलते अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे। 14 फरवरी 2019 को आम आदमी पार्टी के शासन को 4 साल हुए तो उसका रिपोर्ट कार्ड देखना तो बनता ही है। वैसे सोशल मीडिया में पार्टी ने काफी बड़े बड़े दावे किये है की दिल्ली में जितना कार्य पिछले 60 सालो में नहीं हुआ उतना इन 4 साल में हुआ है। क्या पार्टी का ये दावा सही है? क्या सही में दिल्ली शहर इतना बदल चुका है जितना दिखाया जा रहा है?
Letsdiskuss सौजन्य: हिन्दुस्तान टाइम्स


कल्याण योजनाए: यह बात सच है की पिछले कुछ सालो में इस सरकार ने कुछ अच्छी कल्याण योजनाए लागू की है। मोहल्ला क्लिनिक, पीने के पानी की उपलब्धी, सस्ती बिजली और अच्छी शिक्षा ये कुछ ऐसे कार्य है जिसे लोगो ने भी माना है और सरकार की तारीफ़ की है।

संचालन: यह बात भी सामने आई है की सरकारी विभाग काफी एक्टिव हो चुके है और इस सरकार ने कड़े कदम उठाये है की जिससे आम आदमी को सरकारी कार्य करवाने में कोई प्रॉब्लम न आये।
हालांकि कुछ ऐसे भी मसले है जहां केजरीवाल सरकार कुछ ख़ास दम नहीं दिखा सकी। पिछले चार सालो से बढ़ता हुआ प्रदुषण सरकार का सिरदर्द बना हुआ है। बाकी के कई मसलो में अरविंद केजरीवाल ने काम न होने पर दिल्ली के अपूर्ण राज्य के दर्जे को जिम्मेदार बताया है। पर इतना जरूर कह सकते है की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लिए इन चार सालो में काफी कार्य करने की कोशिश की है।


0
0

Blogger | पोस्ट किया


4साल के कार्यकाल में सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में 33 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।


0
0

');