Loading image... सौजन्य: हिन्दुस्तान टाइम्स
कल्याण योजनाए: यह बात सच है की पिछले कुछ सालो में इस सरकार ने कुछ अच्छी कल्याण योजनाए लागू की है। मोहल्ला क्लिनिक, पीने के पानी की उपलब्धी, सस्ती बिजली और अच्छी शिक्षा ये कुछ ऐसे कार्य है जिसे लोगो ने भी माना है और सरकार की तारीफ़ की है।
संचालन: यह बात भी सामने आई है की सरकारी विभाग काफी एक्टिव हो चुके है और इस सरकार ने कड़े कदम उठाये है की जिससे आम आदमी को सरकारी कार्य करवाने में कोई प्रॉब्लम न आये।
हालांकि कुछ ऐसे भी मसले है जहां केजरीवाल सरकार कुछ ख़ास दम नहीं दिखा सकी। पिछले चार सालो से बढ़ता हुआ प्रदुषण सरकार का सिरदर्द बना हुआ है। बाकी के कई मसलो में अरविंद केजरीवाल ने काम न होने पर दिल्ली के अपूर्ण राज्य के दर्जे को जिम्मेदार बताया है। पर इतना जरूर कह सकते है की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लिए इन चार सालो में काफी कार्य करने की कोशिश की है।