हम तुलसी पर जल क्यों चढ़ाते हैं ?

S

| Updated on September 26, 2023 | Astrology

हम तुलसी पर जल क्यों चढ़ाते हैं ?

6 Answers
5,247 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on September 25, 2018

हिन्दू धर्म में तुलसी की पूजा बहुत ही महत्वपूर्ण है | बचपन से हम सुनते आ रहें, तुलसी पूजन के बारें में | हमारे बड़े हमेशा यही कहते रहते थे, सुबह उठकर नहाओ और एक लोटा जल तुलसी को जरुरी चढ़ाओ , उसके बाद जिसको जो काम करना है, करते रहो | सुबह उठे नहाएं, तुलसी को जल चढ़ाया, बस हो गया, कभी ये जानने की कोशिश नहीं की कि हम तुलसी पर जल क्यों चढ़ाते हैं, बस हमारे बड़ों ने कहा और मान लिया बात वही ख़त्म |


यह भी पढ़ें - तुलसी कब तोड़ना वर्जित है ?


आज का सवाल उन सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो हर रोज तुलसी पर जल चढ़ाते तो है, पर वो कारण नहीं जानते कि हम ऐसा कर क्यों रहें हैं | चलिए आज हम आपको बताते हैं,तुलसी पर जल क्यों चढ़ाया जाता है ? क्यों उन्हें पूजा जाता हैं ?

Loading image...
क्यों चढ़ाते हैं, तुलसी पर जल ?

घर में पौधे लगाने का शोक अधिकतर लोगों को होता है | कुछ लोग तो वो पौधे घर के अंदर भी रखते हैं, जो इनडोर प्लांट की श्रेणी में आते हैं | तुलसी का पौधा हमेशा लोग अपने आँगन में लगाते है | तुलसी एक ऐसा पौधा है, जो शुद्ध वातावरण के साथ-साथ एक धार्मिक वातावरण भी प्रदान करता है | तुलसी को देखते ही प्राकर्तिक रूप से मन में पूजा भाव उत्पन्न होता है |
तुलसी का पौधा आपके घर में सुख,सुविधा,ख़ुशी,ज्ञान,विवेक,धन,संपत्ति का आगमन कराता है | आपके घर का वातावरण शुद्ध रहता है | आपका तुलसी को रोज सुबह जल चढ़ाना आपके घर की सुख सुविधाओं को बढ़ाता हैं, और साथ ही नकारात्मकता को दूर रखता है | यदि आप सूर्य देव को जल चढ़ाने के बाद तुलसी पर जल चढ़ाते हैं, तो आपका स्वास्थ भी ठीक होता है |

2 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 15, 2023

हम तुलसी पर जल क्यों चढ़ाते हैं क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है शायद आपने नहीं सोचा होगा चलिए हम आपको उसके पीछे का कारण बताते हैं। आपने देखा होगा कि आपके घर में आपके मम्मी पापा जब भी स्नान करके आते हैं तो सबसे पहले सूर्य देव को जल अर्पित करते हैं इसके बाद एक लोटा जल तुलसी के पौधे में डालते हैं दरअसल ऐसा इसलिए किया जाता है ऐसी मान्यता है कि तुलसी को जल देने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा हमेशा भक्तों पर बनी रहती है और वैज्ञानिक मान्यता यह है कि तुलसी पर जल देने से तुलसी का पेड़ हरा भरा रहता है और हमारे वातावरण को शुद्ध बनाए रखने में हमारी मदद करता है।

Loading image...

और पढ़े- गणेश भगवान को तुलसी क्यों नहीं चढ़ायी जाती है?

2 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on September 25, 2023

सनातन धर्म में तुलसी के पौधों को पूजने माना गया है इसलिए घर में तुलसी का पौधा लगाया जाता है और सुबह शाम में उसकी पूजा की जाती है जल चढ़ाया जाता है सुबह स्नान करके तुलसी के पौधे में जल चढ़ाना मां लक्ष्मी की आश्रम कृपा दिलाता है तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है घर में तेजी से धन की आवक होती है सुख समृद्धि बरकत बढ़ती है लेकिन धर्म शास्त्रों में तुलसी की पूजा करनी जल चढ़ाने के कुछ नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना जरूरी है वरना मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है।

धर्म शास्त्रों के अनुसार तुलसी जी के पौधे में रविवार के दिन जल नहीं चढ़ाना चाहिए माना जाता है कि इस दिन तुलसी जी भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखते हैं ऐसे में रविवार को तुलसी के पौधे में जल डालने से उनका व्रत टूट जाता है इससे तुलसी जी और माता लक्ष्मी नाराज हो जाते हैं इसलिए कभी भी रविवार के विष्णु प्रिया तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए।Loading image...

3 Comments
S

@shikhapatel7197 | Posted on September 25, 2023

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजा जाता है क्योंकि इसमें लोगों का कहना है की देवी का वास होता है तुलसी के पौधों को मां लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है हमारे हिंदू धर्म में शास्त्रों में तुलसी की पूजा करने जल चढ़ाने के कुछ नियम बताए गए हैं जिसका पालन करना जरूरी है वरना मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं धर्म शास्त्रों के अनुसार तुलसी जी के पौधे में रविवार के दिन जल नहीं चढ़ाना चाहिए माना जाता है इस दिन तुलसी जी भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत जागते हैं ऐसे में रविवार को तुलसी के पौधे में जल चढ़ाने से उसका व्रत टूट जाता है इसीलिए हमें रविवार के दिन तुलसी के पौधे में जल नहीं चढ़ाना चाहिए तुलसी माता की पूजा करना चाहिए जिससे घर मे पावन होती है या धन आता है तुलसी माता की पूजा करनी चाहिए जिससे तुलसी माता का आशीर्वाद सदैव उसे व्यक्ति पर बना रहता है और उसे कभी धन की आवश्यकता नहीं पड़ती है उसके घर में भरपूर धन पाया जाता है Loading image...

और पढ़े- तुलसी मे जल चढ़ाते समय भूलकर भी कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?

3 Comments
logo

@kanchanpatel4206 | Posted on September 25, 2023

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है इसीलिए घर में तुलसी का पौधा लगाया जाता है सुबह शाम उसकी पूजा की जाती है सुबह समय उसकी पूजा की जाती है सुबह स्नान करके तुलसी के पौधे में जल चढ़ाना मां लक्ष्मी की असीम कृपया आता है तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी एक में से एक ही रूप माना गया है सुख समृद्धि बरकत पड़ती है धर्म शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पेड़ में तुलसी जी और माता लक्ष्मी राजा की पूजा करने जल चढ़ाने के कुछ इस दिन तुलसी जी भगवान विष्णु जिसका पालन करना जरूरी है वरना मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है तुलसी के पौधे के नियम घर में धर्म शास्त्रों के अनुसार रविवार के दिन मेरे जल नहीं चढ़ाना चाहिए रविवार के दिन तुलसी जी भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती है Loading image...

2 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 26, 2023

दोस्तों सनातन धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय माना जाता है इसीलिए भारतीय घर में तुलसी का पौधा लगाया जाता है। जो लोग सुबह स्नान करके प्रतिदिन तुलसी के पौधे में जल चढ़ाते हैं तो उनके घर में मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास भी होता है लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप किस दिन तुलसी के पौधे मैं चल नहीं चढ़ा सकते हैं तो आपको रविवार के दिन तुलसी के पौधे में जल नहीं चढ़ाना चाहिए क्योंकि रविवार के दिन माता तुलसी भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और जब कोई तुलसी के पौधे में जल चढ़ता है तो इससे माता तुलसी का व्रत खंडित हो जाता है ज्योतिष शास्त्र की माने तो जो लोग रविवार के दिन माता तुलसी के पौधे में जल चढ़ाते हैं तो उनके घर में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है और माता लक्ष्मी रूड जाती हैं। इसीलिए भूल कर भी रविवार के दिन तुलसी के पौधे में जल नहीं चढ़ाना चाहिए।

Loading image...

2 Comments
हम तुलसी पर जल क्यों चढ़ाते हैं ? - letsdiskuss