अगर आप अकेले घूमने जा रहे हैं और अक्सर अकेले ट्रैवलिंग करना पसंद करते हैं तो आपको ये चीज़े हमेशा अपने पास रखनी चाहिए जैसे:-फर्स्ट एड किट: घूमने के दौरान सबसे पहले आपके पास जो चीज होना चाहिए वह है फर्स्ट एड किट. यदि आप पहाड़ी इलाकों या जंगलों के बीच ऐसी जगह पर घूमने जा रहे हैं तो ये तो आपके पास जरूर होनी चाहिए क्योकि यह आपको चोट लग सकती है, तो दवाइयों और दूसरी मेडिकल चीजों की आपको सबसे पहले जरूरत होगी|ट्रैवलिंग से जुड़ी एप: आपको साथ कुछ ऐसी एप रखना चाहिए जो आपको हमेशा मदद करे. एयरपोर्ट पर जाने, ड्राइविंग के लिए और होटल आदि के लिए आपको महत्वपूर्ण एप रखना चाहिए|शूज और दूसरी अन्य चीजें- आपको ट्रैकिंग आदि पर जाते हुए अच्छे शूज जरूर रखना चाहिए. साथ ही चाहें तो कुछ जोड़ी चप्पलें भी रख सकते हैं. ध्यान रखें आपके पास जूते बेहतर ब्रैंड और क्वालिटी के होने चाहिए ताकि आप कंफर्ट रहें और आपको चलने में भी आसानी हो.पावर बैंक- आपको मोबाइल चार्ज करने के लिए पावर बैंक या बैट्री सेवर जरूर रखना चाहिए. मोबाइल स्विच ऑफ होने पर पावर बैंक आपके काम आता है क्योकि आजकल मोबाइल आपके कहीं भी होने की सूचना देने वाला सबसे बड़ा टूल है. मोबाइल के जरिये यदि आप किसी मुसीबत में हो तो इसकी सूचना तो लगती ही है बल्कि आप भी फैमिली और अपने दोस्तों के टच में रहते हैं|लगेज डिवाइज- अकेले घूमने की प्लानिंग है तो कोशिश करें कि आपके पास ज्यादा लगेज ना हो, लेकिन यदि कुछ बैग्स हैं तो फिर आपको लगज डिवाइज का प्रयोग जरूर करना चाहिए. यदि कहीं आपका बैग छूट जाता है या बैग खो जाता है तो यह डिवाइज आपके बहुत काम आएगा|