बाल जड़ से जड़ रहे है तो गंजेपन से बचने के कुछ घरेलू उपाय है :-
•यदि आपके बाल जड़ से झड़ रहे है तो गंजेपन की समस्या से बचने के लिए थोड़ी सी मुलेठी ले और दूध 1-2चम्मच डालकर उसमे थोड़ी सी मात्रा मे केसर डालकर पेस्ट बना ले और सोने से पहले बालो मे लगाकर सो जाये सुबह शैम्पू से बाल धो ले, यह प्रकिया 1-2हपते लगातार करने से गंजेपन की समस्या दूर हो जाती है।
•अगर आपके बाल जड़ से झड़ रहे है तो आप प्याज़ को काटकर पीस ले और उसका रस निकालकर बालो की जड़ो मे रोजाना 5-10 मिनट लगाकर रगड़ने से जो बाल जड़ गए होंगे उसकी जगह नए बाल उगना शुरू हो जायेगे।
Loading image...