| पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
बाल जड़ से जड़ रहे है तो गंजेपन से बचने के कुछ घरेलू उपाय है :-
•यदि आपके बाल जड़ से झड़ रहे है तो गंजेपन की समस्या से बचने के लिए थोड़ी सी मुलेठी ले और दूध 1-2चम्मच डालकर उसमे थोड़ी सी मात्रा मे केसर डालकर पेस्ट बना ले और सोने से पहले बालो मे लगाकर सो जाये सुबह शैम्पू से बाल धो ले, यह प्रकिया 1-2हपते लगातार करने से गंजेपन की समस्या दूर हो जाती है।
•अगर आपके बाल जड़ से झड़ रहे है तो आप प्याज़ को काटकर पीस ले और उसका रस निकालकर बालो की जड़ो मे रोजाना 5-10 मिनट लगाकर रगड़ने से जो बाल जड़ गए होंगे उसकी जगह नए बाल उगना शुरू हो जायेगे।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
अगर आपके बाल जड़ से झड़ रहे हैं तो आपको गंजेपन से बचाने के लिए हमारे पास कुछ घरेलू उपाय है।
. यदि आपके बाल जड़ से झड़ रहे हैं तो गंजेपन से बचने के लिए काली मिर्च और नींबू के दाने को एक साथ पीसकर इसका पाउडर तैयार कर ले। फिर इस पाउडर को एक कटोरी में डालकर रात भर के लिए भिगो दे। और सुबह उठते ही अपने बालों को अच्छी तरह से धो ले फिर इसके बाद इसे अपने बालों पर लगाये। इसका इस्तेमाल लगातार 1 से 2 हफ्ते तक आप करते रहे इससे आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे और नए बाल उगना शुरू हो जाएंगे।
. यदि आपके बाल जड़ से झड़ रहे हैं।तो आप एक केले को लेकर इसे अच्छी तरह से मैस कर ले और फिर इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर ले और फिर इसे हेयर कलर ब्रश से अपने सिर पर लगाये और कुछ घंटे तक लगे रहने दे और फिर शैंपू की मदद से धो ले। इससे आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे और नए बाल उगने शुरू हो जाएंगे।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
अगर आपके बाल जड़ से झड़ रहे हैं तो गंजेपन से बचने के लिए घरेलू उपाय के बारे में जानिए।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
अगर बाल जड़ से झड़ रहे हैं तो गंजेपन से बचने के कुछ घरेलू उपाय जानेंगे।
• प्याज
दोस्तों प्याज का इस्तेमाल करके आप अपने बालो झड़ने से रोक सकते । इसके लिए आप प्याज को छीलकर दो हिस्सों में काट लें इसके बाद प्याज को वहीं पास धीरे-धीरे रोजाना 10 से 15 मिनट तक रगड़ें जहां पास बाल ज्यादा झड़ रहे हैं या फिर आप प्याज का रस निकाल कर अपने सर पर लगा सकते है इससे बालों का झड़ना बंद हो जाएगा और नए बाल आने लगेंगे।
• आंवला और नीम
आंवले का पाउडर और नीम की पत्तियों को पानी में अच्छे से उबाल लें। पानी उबालने के बाद आंवले के पाउडर को नीम के पानी में अच्छे से मिला लें और इस पानी से हफ्ते में दो बार अपने सर को धोयें इससे बालों का झड़ना कम हो जाएगा और नए बाल उगने लगेंगे।
• अरंडी का तेल
दोस्तों अरंडी का तेल यानी कैस्टर ऑयल बालों को दोबारा उगाने में या बालों को झड़ने से रोकने में असरदार हो सकता है आप कैस्टर ऑयल में नारियल और आंवले का तेल मिक्स करके। अपने बालों पर सोने से पहले लगा लें फिर सुबह उठकर अपने बालों को शैंपू की मदद से धो लें इस तेल को हफ्ते में 2 से 3 बार जरूर लगाए इससे आपके बाल नए उगने लगेंगे और बाल जड़ से झड़ना बंद हो जाएंगे।
0 टिप्पणी