वर्तमान मे जहाँ लोग इतना व्यस्त है वही पर वो लोग भूत बाधा ,काला जादू इन सबको भी कुछ लोग बहुत मानते है और कई लोग तो इन सबका प्रयोग भी करते है | जादू की जहाँ बात आती है वहाँ पर लोग कभी तो ख़ुशी का अनुभव करते है और कभी डर का | निर्भर करता है के जिस जादू की बात की जा रही है वो डर का अनुभव देने वाला है या ख़ुशी का |
जानते है के जादू जैसी कोई चीज नहीं होती फिर भी लोग जादू पर भरोसा करते है | जादू चीज ही ऐसी है | भरोसा करो तो ख़ुशी और ज्यादा भरोसा करो तो वही अन्धविश्वास और अगर किसी पर उसका प्रयोग करो तो वही जादू कला जादू बन जाता है | जादू का नाम सुनकर बच्चो के आँखों मे एक चमक दिखाई देती है | वही कला जादू का नाम सुनकर अच्छे अच्छे डर जाते है |
जादू पर भरोसा करो बस उतना ही करो जब तक उससे किसी का नुक्सान न हो पर जब उस जादू की वजह से किसी का नुकसान हो ऐसे जादू पर भरोसा नहीं करना चाहिए | जादू वो अच्छा जो मन बेहला सके वो नहीं जो किसी की जान ले ले | ये नहीं है के जादू जैसी चीज बिलकुल नहीं होती इस धरती मे | कुछ चीजे होती है पर उसको जादू नहीं चमत्कार कह सकते है | जादू ,कला जादू और चमत्कार मे अंतर होता है |
जादू वो जो ख़ुशी दे ,कला जादू वो जो किसी की जान तक ले ले और चमत्कार वो जो नामुमकिन को मुमकिन कर दे |