Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Fashion enthusiast | पोस्ट किया |


जिमी शेरगिल और माही गिल किस फिल्म में दोबारा एकसाथ नज़र आने वाले है ?


2
0




Makeup artist,We MeGood | पोस्ट किया


जिम्मी शेरगिल के फंस के लिए यह खुशखबरी की बात है की एक बार फिर वह माही गिल के साथ बड़े परदे पर नज़र आने वाले है | जी हाँ बॉलीवुड की सबसे फेमस जोड़ी में से एक माने जाने वाले जिमी शेरगिल और माही गिल एक बार फिर से आपको फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' में एक साथ दिखेंगे |

 

इससे पहले जिमी शेरगिल हमें फिल्म "हैप्पी भाग जायेगी " में एक एहम किरदार में नज़र आएं थे, और पिछले साल आयी फिल्म साहिब बीवी और गैंगस्टर 3' में पिछले साल रिलीज हुई 'साहिब बीवी और गैंगस्टर 3' में जिम्मी शेरगिल के साथ नजर आने वाली माही गिल इस फिल्म में भी उनके अपोजिट दिखेंगी। फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' को दिलीप शुक्ला ने लिखा है और आपको बता दें इसे पहले भी दीपक शुक्ला ने मोहरा, दबंग, दबंग-2 और दामिनी जैसी सुपरहिट कहानियां लिखी है | इस फिल्म में आपको मशहूर संगीतकार साजिद-वाजिद का कंपोज़ किया हुआ म्यूजिक मिलेगा और इसके साथ ही इस फिल्म में आपको जिम्मी शेरगिल और माही गिल के अलावा सौरभ शुक्ला, पवन मल्होत्रा, यशपाल शर्मा, सुधीर पांडे, मनोज तिवारी, राज जुत्सी, मनोज पाहवा और सुप्रिया पिलगांवकर जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे |
 
Letsdiskuss


1
0

');