जब - जब 90 के दशक की बात होती है तब - तब सुपरहिट जोड़ी संजय दत्त और माधुरी दीक्षित को जरूर याद किया जाता है | इन दोनों कलाकारों ने अपने दम पर बॉलीवुड में कई फिल्में एक साथ की जिसमें से कुछ सुपरहिट फिल्मों के नाम यह है |
(courtesy-YouTube)
1- साल 1993 की सुपरहिट फिल्म साजन
2- साल 1988 में खतरों के खिलाड़ी
3- साल 1993 में आयी खलनायक
4- साल 1990 में आयी थानेदार
(courtesy-Deccan Chronicle)
संजय दत्त और माधुरी दीक्षित्त उन कलाकारों में से एक है जिन्होनें ना केवल सुपर डुपर हिट फिल्में दी बल्कि अपने अभिनय के दम पर दर्शकों के दिल में एक नया मुकाम हासिल किया , इन दोनों की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर एक साथ इतना कमाल दिखाया की मधुर दीक्षित को बॉलीवुड में धक - धक गर्ल के नाम से जाना जाने लगा, और एक समय सभी दर्शक संजय दत्त को केवल नेगिटिव किरदार में देखना पसंद करने लगें, लेकिन अचानक की यह जोड़ी एक साथ परदे पर दिखना बंद हो गयी |
(courtesy-PeepingMoon)
लेकिन अब पूरे 21 साल बाद 90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी संजय दत्त और माधुरी दीक्षित फिर से हमें बड़े परदे पर एक साथ नज़र आने वाले हैं , अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बन रही फिल्म " कलंक " में | इस फिल्म में आपको संजय दत्त और माधुरी के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और वरुण धवन लीड रोल में हैं । साथ ही यह फिल्म साल 2019 की सबसे बड़े बजट वाली फिल्मों में से एक भी है |
(courtesy-PeepingMoon)
बॉलीवुड की नयी फिल्म " कलंक " को देखने के लिए हम सभी बेहद उत्सुक है, की पूरे 21 साल बाद एक साथ काम करने के बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित दोनों स्क्रीन पर कैसे नज़र आएंगे और आपको बता दूँ की कलंक फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ किया जा चुका है|