Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Vikas joshi

Sales Executive in ICICI Bank | पोस्ट किया |


सुमित व्यास ने किस किरदार में ढलने के लिए पढ़ डालीं सैकड़ों पन्नों की किताब?


0
0




Media specialist | पोस्ट किया


सुमित व्यास छोटे परदे से ले कर बड़े पर तक एक जाना माना चेहरा है | इन दिनों वह प्रख्यात वकील राम जेठमलानी की किरदार निभाने के लिए कड़ी मशक्कत में लगें हुए है | आपको बता दें राम जेठमलानी को देश के गिने चुने हाई प्रोफाइल और सफल वकीलों में गिना जाता है। अगर बात उनके किरदार को पर्दे पर निभाने की हो तो वास्तव में यह एक बड़ी चुनौती होगी और इस बड़ी चुनौती का सामना करने के लिए टीवीएफ ट्रिपलिंग सीजन 2 फेम अभिनेता सुमित व्यास को मौका मिला है और वह पूरी तरह से इसके लिए तैयारियों में जुड़े पड़े है |



Letsdiskuss (courtesy-WikiBio)


अब की बार सुमित व्यास 1959 में हुए नानावटी मर्डर केस पर आधारित एकता कपूर की वेब सीरीज 'वर्डिक्ट' में सुमित को देश के सबसे हाइ प्रोफइल वकीलों में से एक राम जेठमलानी का किरदार निभाने के लिए चुना गया है और नानावटी मर्डर केस में राम जेठमलानी पब्लिक प्रोसिक्यूटर के तौर पर जुड़े थे। इसके लिए पहले सुमित राम जेठमलानी से मिलना चाहते थे लेकिन स्वास्थ्य कारणों से सुमित राम जेठमलानी से मिल न सके। उसके बावजूद भी उन्होनें अपनी तरफ से इस किरदार को निभाने के लिए अपनी पूरी जान ड़ाल दी है |



सुमित व्यास का मानना है कि राम जेठमलानी जैसे लोगों का किरदार निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है। जेठमलानी के बारे में जानने के लिए सुमित ने एक दूसरा रास्ता ढूढा। सुमित ने इसके लिए सुसेन एडलमैन की लिखी 653 पन्ने की राम जेठमलानी की बायोग्राफी 'रिबेल:अ बायोग्राफी ऑन राम जेठमलानी' को एक बार नहीं बल्कि कई बार पढ़ा। एक क्रिमिनल लॉयर को समझने के लिए सुमित ने मर्डर केस पर आधारित कई वेब सीरीज और फिल्में भी देखी। जिससे उनके किरदार में कही से भी दिखावा न झलके बल्कि सच्चाई नजर आये |

(courtesy-jagran)

सुमित इससे पहले इंग्लिस विंग्लिश, औरंगजेब, गुड्डू की गन, और वीर द वेडिंग जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके है।





0
0

');