Current Topics

किस राज्य में गृह लक्ष्मी योजना लॉंच की...

logo

| Updated on September 7, 2023 | news-current-topics

किस राज्य में गृह लक्ष्मी योजना लॉंच की है?

3 Answers
353 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 6, 2023

क्या आप जानते हैं कि वह कौन सा राज्य है जहां पर गृह लक्ष्मी योजना लॉन्च किया गया है उसे राज्य का नाम है कर्नाटक राज्य जहां पर महिलाओं को हर महीने ₹2000 उनके खाते में डाले जाएंगे,इस योजना की शुरुआत रक्षाबंधन के मौके पर की गई है इसे महिलाओं की सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलता है,लेकिन इस योजना का लाभ वह महिलाएं उठा सकती हैं जो घर की मुखिया होगी इस योजना के तहत एक करोड़ से अधिक महिलाएं इसका लाभ उठा पाएगी गृह लक्ष्मी योजना कांग्रेस की उन पांच गारंटी योजनाओं में से एक है।

Loading image...

और पढे- प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारें में आप क्या जानते है ?

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on September 6, 2023

दोस्तों अपने गृह लक्ष्मी योजना के बारे में सुना ही होगा पर क्या आप जानते हैं कि किस राज्य में गृह लक्ष्मी योजना लॉन्च की गई है यदि नहीं जानते तो हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे गृह लक्ष्मी योजना कर्नाटक राज्य में लांच की गई है इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में प्रतिमान को ₹2000 डालें जाएंगे गृह लक्ष्मी योजना को 18 अगस्त 2023 को लांच किया गया। वहां की सरकार महिलाओं को सशक्त बनने में मदद कर रही है लगभग एक करोड़ से ज्यादा महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही है।

Loading image...

और पढ़े- मुख्यमंत्री श्रमिक कल्याण योजना क्या है?

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 6, 2023

कर्नाटक राज्य मे गृह लक्ष्मी योजना की शुरुवात की गयी है, इस योजना के तहत उन परिवार की महिलाओ को वित्तीय सहायता मिलेगी जो आपने घर की मुखिया होंगी, लेकिन इस योजना का लाभ एक घर से सिर्फ एक ही महिला को मिलेगा। यानि की कर्नाटक राज्य मे 1करोड़ महिलाओ को गृह लक्ष्मी योजना का लाभ मिलेगा,गरीब परिवार की हर एक महिला को हर महीने 2000₹ की वित्तीय सहायता दी जाएगी।Loading image...

0 Comments
किस राज्य में गृह लक्ष्मी योजना लॉंच की है? - letsdiskuss