क्या गले में खराश होना कोरोना वायरस का ल...

image

| Updated on June 17, 2023 | Health-beauty

क्या गले में खराश होना कोरोना वायरस का लक्षण है?

3 Answers
1,359 views
P

@princesen5202 | Posted on March 15, 2020

Loading image...
कोरोना वायरस के लक्षण आम सर्दी-जुकाम की तरह ही हैं जैसे गले में खराश होना, सूखी खांसी और बुखार आना. मिलते-जुलते लक्षणों की वजह से ही लोगों को कोरोना वायरस और आम सर्दी-जुकाम में फर्क करना मुश्किल हो रहा है.
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. भारत में भी इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं. भारत में इस महामारी से अब तक 105 लोग पीड़ित हो चुके हैं. वहीं दो लोगों की मौत भी इससे हो चुकी है.

क्या हैं कोरोना वायरस के लक्षण?

कोरोना वायरस के लक्षण आम सर्दी-जुकाम की तरह ही हैं जैसे गले में खराश होना, सूखी खांसी और बुखार आना. मिलते-जुलते लक्षणों की वजह से ही लोगों को कोरोना वायरस और आम सर्दी-जुकाम में फर्क करना मुश्किल हो रहा है.

WHO की एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, बुखार, सूखी खांसी, थकान, थूक बनना, सांस की तकलीफ, गले में खराश, सिरदर्द, लकवा या गठिया, ठंड लगना, मिचली या उल्टी, बंद नाक, दस्त, खांसी में खून आना कोरोना वायरस के अन्य लक्षण हैं.

क्या कहते हैं डॉक्टर्स?

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर अनिल कुमार राय का कहना है कि थकान, सांस लेने में तकलीफ, छाती में बलगम, जकड़न या भारीपन के साथ खांसी आ रही है तो ये कोरोनावायरस के लक्षण हैं.

हालांकि सामान्य इन्फ्लूएंजा वायरस और सर्दी में भी इस प्रकार के लक्षण होते हैं और यही लक्षण H1N1वायरस (स्वाइन फ्लू) के भी थे.
Loading image...
क्या गले में खराश होना कोरोना वायरस का लक्षण है?

गले में खराश होना कोरोना वायरस का एक लक्षण हो सकता है. कोरोना वायरस के लक्षण 2 से 10 दिनों के बीच में दिखने शुरू होते हैं. वायरस के लक्षण देरी से दिखने की वजह से लोग बाहर से बीमार नहीं लगते हैं जिसके कारण संक्रमण लोगों में आसानी से फैल रहा है.

कोरोना वायरस को WHO द्वारा पहले ही महामारी घोषित किया जा चुका है. कोरोना वायरस के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए WHO की तरफ से कई तरह की पहल की जा रही है.

भारत में तेजी से फैलते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों के स्कूलों को 31 मार्च और सिनेमाघरों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on June 15, 2023

गले मे खराश होना कोरोना वायरस का ही सबसे बड़ा लक्षण है, इसके साथ ही यदि मरीज क़ो अन्य चीजों जैसे कि नाक से पानी आना, छींक आना, आँखों से आंसू बहाना,सांस लेने मे दिक्कत होना, जी मचालना, खाने का स्वाद नहीं मिलना, तेज बुखार आना,उल्टी आना जैसे लक्षण दिखाई दे तो उस व्यक्ति क़ो मरीज है और खांसी आना, पुरे शरीर मे कमज़ोरी महसूस होना, सांस लेने मे परेशानी होने पर कोरोना जैसी घातक बीमारी होने के लक्षण होते है।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 17, 2023

जब भी किसी व्यक्ति को कोरोनावायरस होता है तो उसका शुरुआती लक्षण गले की खराश से होती है क्योंकि सबसे पहले लोगों को सर्दी जुकाम होता है इसके बाद ही कोरोनावायरस धीरे-धीरे लोगों को अपनी चपेट में ले लेता है और लोग कोरोनावायरस के शिकार हो जाते हैं इसलिए यदि आपको भी कुछ इस तरह के लक्षण दिखाई दे तो इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी ना करें सीधे डॉक्टर से संपर्क करें नहीं तो आगे चलकर आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा यदि आपको सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो यह भी कोरोनावायरस के लक्षण है।

Loading image...

0 Comments