क्या गले में खराश होना कोरोना वायरस का लक्षण है?
@princesen5202 | Posted on March 15, 2020
@setukushwaha4049 | Posted on June 15, 2023
गले मे खराश होना कोरोना वायरस का ही सबसे बड़ा लक्षण है, इसके साथ ही यदि मरीज क़ो अन्य चीजों जैसे कि नाक से पानी आना, छींक आना, आँखों से आंसू बहाना,सांस लेने मे दिक्कत होना, जी मचालना, खाने का स्वाद नहीं मिलना, तेज बुखार आना,उल्टी आना जैसे लक्षण दिखाई दे तो उस व्यक्ति क़ो मरीज है और खांसी आना, पुरे शरीर मे कमज़ोरी महसूस होना, सांस लेने मे परेशानी होने पर कोरोना जैसी घातक बीमारी होने के लक्षण होते है।
Loading image...
जब भी किसी व्यक्ति को कोरोनावायरस होता है तो उसका शुरुआती लक्षण गले की खराश से होती है क्योंकि सबसे पहले लोगों को सर्दी जुकाम होता है इसके बाद ही कोरोनावायरस धीरे-धीरे लोगों को अपनी चपेट में ले लेता है और लोग कोरोनावायरस के शिकार हो जाते हैं इसलिए यदि आपको भी कुछ इस तरह के लक्षण दिखाई दे तो इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी ना करें सीधे डॉक्टर से संपर्क करें नहीं तो आगे चलकर आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा यदि आपको सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो यह भी कोरोनावायरस के लक्षण है।
Loading image...