जी हां महीने में एक या दो बार नाईटफॉल होना एक आम बात है।लेकिन इससे ज्यादा होना शरीर के लिए कमजोरी का कारण भी बन सकता है। अगर किसी व्यक्ति को महीने में एक दो बार से अधिक बार उसके वीर्य या शुक्र की हानि होती है तो इससे उस व्यक्ति के शरीर में कमजोरी आ सकती है। महीने में अधिक बार वीर्य का गिरना एक रोग भी हो सकता है जिसे अनदेखा नहीं करना चाहिए।Loading image...
क्या महीने मे 1 या 2 बार नाईटफॉल होना सामान्य है?
2 Answers
330 views
नाईट फॉल यानी कि स्वप्नदोष महीने में एक या दो बार होना बिल्कुल सामान्य है लेकिन यदि यह एक या दो बार से ज्यादा होती है तो यह आपके लिए चिंताजनक हो सकती है क्योंकि इसकी वजह से आपकी हड्डियां कमजोर हो जाती है। इतना ही नहीं यदि किसी व्यक्ति को अधिक मात्रा में नाईट फॉल होता है तो वे डिप्रेशन का शिकार भी हो जाता है। लेकिन हां यदि है एक या दो बार होता है तो मैं उन लोगों को कहना चाहती हूं कि वे इस बात पर बिल्कुल भी चिंता ना करें एक या दो बार नाईट फॉल होना सामान्य है.Loading image...
0 Comments