आज के समय में एडल्ट फिल्म देखना आम बात हो गई है । क्योंकि जिस तरह से वेब सीरीज या और भी फिल्में आ रही है कहीं न कहीं यह उसका ही बदला हुआ रूप है ।अगर हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों की बात किया जाए तो ऐसा हो सकता है उन्हे एडल्ट फिल्में अच्छी लगती है । लेकिन यह बात सभी लड़की पर निर्भर नही करती कुछ लड़कियों है, जिन्हे ऐसे फिल्म देखना अच्छा लग सकता है ।
Loading image...
वहीं अगर हम बात करें एडल्ट फिल्में देखने वाली लड़कियों की तो कहीं न कहीं यह उनकी परवरिश पर भी निर्भर करता है । अगर घर की परवरिश अच्छी है तो लडकियां ऐसा नही करती है । सबसे बड़ी बात यह भी है कि हॉस्टल का माहौल कैसा है , वहां के लोग कैसे है ,
Loading image...गांव में एक कहावत है संगत से गुण होत है , संगत से गुण जाए । मतलब अगर आपके आस पास माहौल अच्छा है तो आप इन सभी चीजों से दूर रहेंगे अगर माहौल खराब है तो इस सब में लिप्त हो जाएंगे । वहीं आज की जनरेशन इतनी एडवांस हो गई है कि उन्हें अब तो अपने घर वालों के सामने भी गंदी फिल्म देखने पर शर्म नहीं आती । हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों इसलिए भी इन सब चीजों की आदि हो जाति है क्योंकि ,वहां उन्हे कोई रोकने , टोकने वाला कोई भी होता ।
और पढ़े- एक इंजीनियर या किसी भी छात्र की हॉस्टल लाइफ कैसी होती है?