Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aayushi Sharma

Content Coordinator | पोस्ट किया |


क्या तम्बाकू से भी ज्यादा खतरनाक है प्रदूषण ?


4
0




| पोस्ट किया


प्रदूषण की समस्या आज एक गंभीर समस्या बन गई है एक स्टडी के मुताबिक पता लगाया गया है कि तंबाकू से भी ज्यादा खतरनाक है प्रदूषण की समस्या। क्योंकि इंडियन काउंसलिंग ऑफ मेडिकल रिसर्च के स्टडी में खुलासा हुआ है कि तंबाकू की तुलना में प्रदूषण की समस्या से लोगों की अधिक मौत हो रही है। साल 2017 में एक रिसर्च के अनुसार पता लगाया गया है कि एयर पोलूशन की वजह से 12.4 लाख लोगों की मौत हुई है। प्रदूषण की समस्या की वजह से हर साल कम से कम लाखों लोगों की जान जाती है। इसलिए सरकार को इस समस्या को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे। ताकि समय रहते इस समस्या को रोका जा सके।Letsdiskuss


2
0

Blogger | पोस्ट किया


प्रदूषण एक ऐसी समस्या है जो दिन पर दिन बढ़ती जा रही है आज के समय में इससे होने वाली बीमारियों का स्तर तम्बाकू से भी ज्यादा हो रहा है| तम्बाकू की अपेक्षा आज अधिकतर लोग प्रदूषण के कारण मर रहे हैं और हर आठ में से एक इंसान प्रदूषण के कारण मरता है|
हालांकि, तम्बाकू के सेवन से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां होती हैं पर एक शोध के बाद यह बात सामने आई है कि तम्बाकू से भी ज्यादा खतरनाक प्रदूषण है|
Letsdiskuss सौजन्य: वॉइस ऑफ़ यूथ.ऑर्ग

इस संस्थान ने किया एक हैरान करने वाला खुलासा:

इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च द्वारा एक अध्ययन किया गया था जिसके परिणामों में यह बताया गया कि तम्बाकू की तुलना में अधिकतर लोग प्रदूषण की वजह से बीमार पड़ रहे हैं| रिसर्च के अनुसार 2017 में 12.4 लाख लोग गंदी हवा के कारण मौत का शिकार हुए हैं|

प्रदूषण के कारण ही लोगों की उम्र भी कम हो रही है अगर शुद्ध हवा शरीर के अंदर जाती है तो मनुष्य एक साल सात महीने और ज्यादा जीवित रह सकता है| देश भर की आज 77 प्रतिशत जनसंख्या प्रदूषण की चपेट में हैं|

रिसर्च में यह भी खुलासा हुआ है कि रेस्पेरेटरी इंफैक्शन का मुख्य कारण तम्बाकू नहीं है बल्कि प्रदूषण से यह इंफैक्शन ज्यादा होता है एवं ऐसी ही परिस्थितियां बनी रही तो भविष्य में अधिकतर लोगों की मौत का कारण प्रदूषण ही होगा|

सौजन्य:https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/other-news/danger-of-diseases-more-pollution-than-tobacco/articleshow/66975219.cms


2
0

| पोस्ट किया


मेरे हिसाब से तंबाकू जितना ज्यादा सेहत के लिए खतरनाक है, उतना ही ज्यादा प्रदूषण भी खतरनाक है क्योकि ज्यादातर मौते प्रदूषण और ताबकू के सेवन से हो रही है, आज के वर्तमान समय मे यातायात के वाहनों के कारण प्रदूषण फ़ैल रहा है जिस कारण से मनुष्य क़ो शुद्ध ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है और उनका दम घूटने लगता है और उस व्यक्ति मौत हो जाती है, प्रति वर्ष प्रदूषण के कारण लाखो लोगो की मौते होती है।Letsdiskuss


0
0

');