Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया |


क्या कांग्रेस पार्टी में अभिनेता और अभिनेत्रियों का शामिल होना चुनाव को प्रभावित कर सकता है ?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


चुनाव आते ही अभिनेता और स्पोर्ट्स पीपल में नेता बनने के ख़्वाब उमड़ने शुरू हो जाते है। 2014 के लोकसभा चुनाव में काफी सारे अभिनेताओं ने अपनी किस्मत आजमाई थी। मनोज तिवारी, स्मृति ईरानी, जयाप्रदा, राज्यवर्धन राठोड, चेतन चौहान, बाबुल सुप्रियो, जावेद जाफरी ऐसे नाम है जो की खेलकूद या फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े है और इसी वजह से वे लोगो की अच्छी भीड़ इकठ्ठा कर सकते है।


आज कल फिर से यही सब हो रहा है और काफी सारे लोग जो की इन्ही दो क्षेत्रो से है, राजनीती में आ चुके है। इन सेलिब्रिटीज का फ़ायदा भाजपा 2014 में ही उठा चुकी है तो अब 2019 के चुनाव में कांग्रेस भी यही करने जा रही है।


Letsdiskuss सौजन्य: बॉलीवुड प्रेजेंट्स

हाल ही में उर्मिला मातोंडकर, रम्या मोहन, श्री संत इत्यादी ने कांग्रेस को ज्वाइन किया है। कही ना कही इन लोगो की वजह से पार्टी को भी फायदा होता नजर आ रहा है। काफी सारे ऐसे लोग जो की या तो खेलकूद से या फिर फिल्म इंडस्ट्री से है और वे आसानी से चुनाव जीत भी जाते है। अगर वही सिलसिला जारी रहा तो कांग्रेस को इस से फायदा हो सकता है। इसलिए कह सकते है की अभिनेता और अभिनेत्रियों का शामिल होना चुनाव को प्रभावित कर सकता है।



0
0

');