आज़म खान के बेटे का बयान की रामपुर में 300 EVM मशीने काम नहीं कर रही इस बात में कितनी सच्चाई है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया |


आज़म खान के बेटे का बयान की रामपुर में 300 EVM मशीने काम नहीं कर रही इस बात में कितनी सच्चाई है ?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


चुनाव के आने के साथ ईवीएम मशीन के सही ना चलने या उस के साथ गड़बड़ी होने की खबरे तेज हो गई है। रामपुर की जो वर्तमान चुनाव में सपा के प्रत्याशी आजम खान और भाजपा के प्रत्याशी जयाप्रदा के बीच टक्कर की वजह से बहुत ही अहम बन गया है फिर से एक बार इन्ही मशीनों के चलते सुर्खियों में आया है। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान ने यह आरोप लगाया है की रामपुर में 300 से ज्यादा ईवीएम मशीन खराब होने की वजह से वोटींग धीरे चल रही है। अब्दुल्ला खान ने आगे यहाँ तक कह डाला की यहाँ पर आजम खान की तरफ में ज्यादा वोटिंग हो रही है उसे रोकने के लिए प्रशासन गड़बड़ी कर रहा है।

Letsdiskussसौजन्य: खासखबर


वैसे देखा जाए तो ईवीएम भी एक मशीन होने की वजह से उस में दिक्कत आना कोई बड़ी चीज नहीं है पर एक साथ 300 मशीन का सही ना चलना एक बहुत बड़ी बात कही जा सकती है। रामपुर हमेशा से सपा का मजबूत गढ़ बना रहा है पर इस बार की बात और है। पहले ही विवादित बयान देकर आजम खान मुसीबत में फंस चुके है और अब अगर चुनाव हार जाए तो ईवीएम मशीन को जिम्मेदार मानकर अपनी हार को मानने से इंकार करने की यह एक अच्छी कोशिश है। उधर प्रशासन ने इतने सारे ईवीएम के सही ना चलने की बात को बिलकुल ख़ारिज कर दिया है वो भी यह दिखाता है की इस बात में कोई बड़ी सच्चाई नहीं दीख रही।



0
0

');