वर्तमान समय में बढ़ रही महंगाई के चलते तो आम जनता क्या खायें कहा जाएं जैसी नौबत आ गई है | आय दिन देश में कई ऐसी घटना सामने आती है, जो इंसान के लिए सिर्फ परेशानी का सबब ही बनी रहती है | पेट्रोल से लेकर खाने के दामों में वृद्धि हो गई है | इंसान क्या खाएं और क्या बचाएं |
जो आपका सवाल है, उसके आधार पर मुझे लगता है, कि जो सूरत के हीरा व्यापारी कर रहे हैं, वो बिल्कुल सही है | उनकी कंपनी के कर्मचारी हैं, वो चाहे उनको दें | जो लोग इस बात से अनजान है, उन्हें मैं एक बात बता देना चाहता हूँ कि ये सूरत का कौन सा व्यापारी है, जिसके बारें में बात हो रही है |
हम बात कर रहें हैं सूरत के एक व्यापारी "सवजी ढोलकिया" की जो की ‘हरे कृष्णा एक्सपोर्ट्स’ के चेयरमैन हैं और वो दिवाली पर अपने 600 कर्मचारियों को बोनस के रूप में कार गिफ्ट कर रहे हैं | जिनमें से 2 लोगों को प्रधानमंत्री मोदी जी खुद अपने हाथों से कार की चाबी देने वाले है |
एक खबर के अनुसार "हीरा पॉलिशर (कर्मचारियों) को मारुति सुजुकी अल्टो और मारुति सुजुकी सेलेरियो कारों को दिया जा रहा है | फर्म के चेयरमैन सवजी ढोलकिया ने कहा कि कंपनी पिछले चार सालों से कर्मचारियों को ऐसे उपहार दे रही है | अब तक, 5500 कर्मचारियों में से लगभग 4000 ने दिवाली बोनस के रूप में ऐसे उपहार प्राप्त किए हैं "
Loading image...