Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Jessy Chandra

Fashion enthusiast | पोस्ट किया |


लवरात्रि – यह फिल्म विवादों में क्यों है ?


0
0




Creative director | पोस्ट किया


सलमान खान समेत आयुष शर्मा, वरीना हुसैन, डायरेक्टर अभिराज मीनावाला, राम कपूर और रोनित रॉय पर बिहार कोर्ट में एक केस दर्ज हुआ है | आयुष शर्मा, सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति हैं तथा “लवरात्रि” से बॉलीवुड में debut करने जा रहे हैं | अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा द्वारा बिहार कोर्ट में लवरात्रि फिल्म के नाम के कारण , सलमान खान समेत फिल्म के अन्य लोगो के ऊपर केस दर्ज कराया गया है |


लवरात्रि के विवादों में फंसने का सबसे बड़ा कारण फिल्म का नाम है | सुधीर कुमार ओझा का कहना है कि फिल्म का नाम हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहार नवरात्री के ऊपर रखा गया है और माँ दुर्गा कि छवि को अपवित्र रूप में दिखाया गया है | साथ ही सुधीर ओझा ने आरोप लगाया है कि फिल्म अश्लीलता से भरी है और सलमान खान केवल पैसा कमाने के लिए हिन्दू धर्म कि बदनामी कर रहे हैं |

Letsdiskuss

फिल्म के प्रोमो और teaser को देखकर सुधीर ओझा ने लवरात्रि के ऊपर IPC की धारा 295 ( पूजा स्थल को अपवित्र करने ), धारा 298 ( ऐसे शब्द कहना जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचते हों ), तथा 153 , 153B और 120 लगाई गयी हैं |

सलमान खान ने इस विवाद पर जवाब देते हुए कहा कि "इस फिल्म के माध्यम से हम किसी की भी भावनाओ को ठेस पहुँचाना नहीं चाहते, मुझे लगता है फिल्म का नाम प्रेम भरा जो किसी भी तरह धर्म कि अवहेलना नहीं करता |


1
0

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


अपनी रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिर चुकी फिल्म लवरात्रि का नाम बदला जा चुका है | सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा की यह पहली फिल्म है जिसमे उनका साथ वरीना हुसैन दे रही हैं | आयुष और वरीना की पहली फिल्म अपने नाम से लोगो का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब तो रही पर साथ ही उन्होंने विवादों को भी न्योता दिया था | अब फिल्म को कोर्ट के चक्करो से बचाने के लिए फिल्म का नाम लवरात्रि से बदलकर लवयात्री रख दिया गया है | फिल्म के नए नाम के विषय में कहा गया की फिल्म प्यार के सफर को दिखाती है जिसकी कारण इसका नाम लोवियत्रि रखा गया है अर्थात प्रेम यात्रा |


Letsdiskuss

लवयात्री के विषय में कहा जा रहा है की फिल्म के नाम को बदलने का कारण फिल्म के नाम के अक्षरों से मिलकर बनने वाली संख्या है | यह सिर्फ एक मानी गयी बात है इसके विषय में सलमान खान द्वारा जारी की गयी कोई जानकारी नहीं है | सलमान खान ने केवल एक ट्वीट करके सबको बताया की लवरात्रि का नाम लोवियत्रि हो चुका है, और यह कोई स्पेलिंग में गलती नहीं है |
फिल्म का नाम लवरात्रि नवरात्री से मिलता जुलता नाम था जो हिन्दू भावनाओ को ठेस पहुंचा रहा था परानु लवयात्री नाम के साथ ऐसे कोई विवाद जुड़े हुए नहीं दिख रहे जो की आयुष शर्मा और सलमान खान के लिए अच्छी खबर है | अब देखना यह है कि फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है और बड़े पर्दे पर हिट साबित होती है कि फ्लॉप |

Loveratri-controversy-letsdiskuss


0
0

');