Fashion enthusiast | पोस्ट किया |
Creative director | पोस्ट किया
सलमान खान समेत आयुष शर्मा, वरीना हुसैन, डायरेक्टर अभिराज मीनावाला, राम कपूर और रोनित रॉय पर बिहार कोर्ट में एक केस दर्ज हुआ है | आयुष शर्मा, सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति हैं तथा “लवरात्रि” से बॉलीवुड में debut करने जा रहे हैं | अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा द्वारा बिहार कोर्ट में लवरात्रि फिल्म के नाम के कारण , सलमान खान समेत फिल्म के अन्य लोगो के ऊपर केस दर्ज कराया गया है |
0 टिप्पणी
Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया
अपनी रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिर चुकी फिल्म लवरात्रि का नाम बदला जा चुका है | सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा की यह पहली फिल्म है जिसमे उनका साथ वरीना हुसैन दे रही हैं | आयुष और वरीना की पहली फिल्म अपने नाम से लोगो का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब तो रही पर साथ ही उन्होंने विवादों को भी न्योता दिया था | अब फिल्म को कोर्ट के चक्करो से बचाने के लिए फिल्म का नाम लवरात्रि से बदलकर लवयात्री रख दिया गया है | फिल्म के नए नाम के विषय में कहा गया की फिल्म प्यार के सफर को दिखाती है जिसकी कारण इसका नाम लोवियत्रि रखा गया है अर्थात प्रेम यात्रा |
0 टिप्पणी