यदि आप 40 लाख से घर खरीद लेंगे तो यह लायबिलिटी होगी
(यदि आप इसमें बने रहेंगे) और एक संपत्ति भी है, अगर निवेश प्रयोजनों के लिए इसका इस्तेमाल
किया जाये तो, महीने में करीब 30k का रिटर्न मिलता है, लोन की ब्याज दर के कारण घर
की खरीद की लागत बढ़ जाएगी इसलिए निश्चित रूप से एफडी ब्याज दर से भुगतान करने का यह
एक अच्छा विचार है यदि आप एफडी ब्याज दरों से सहमत हैं, तो आप म्यूचुअल फंडों में निवेश
कर सकते हैं क्योंकि वे काफी जोखिम ले सकते हैं।