प्रधान मंत्री नरेंद्रमोदी दो दिवसीय दौरे पर चीन पहुंच चुके हैं। यहां वह एससीओ समिट में हिस्सा लेंगे। हाल फिलहाल के कुछ दिनों में मोदी की यह दूसरी चीन यात्रा है। तल्खी की बर्फ पिघल चुकी है या पिघलने वाली है। मोदी जिनपिंग मुलाकात पर दुनिया भर के देशों की नजर होगी लेकिन इस बार मोदी की यारी सिर्फ जिनपिंग तक और उनकी मेजबानी तक सीमित नही होगी बल्कि वैश्विक बदलावों के बीच वह दुनिया के कई बड़े देशों के नामी गिरामी और शीर्ष नेताओं से मिलेंगे। एजेंडा और मुद्दे व्यापक होंगे लेकिन भारत को पाले में लाने के लिए हर देश उम्मीद भरी नजर से मोदी की ओर देख रहा है। ऐसे में आइये जाने की किससे मिलेंगे मोदी और क्या होगी इस बार की तैयारी?
पीएम मोदी सबसे पहले मेजबान देश के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे इसके बाद वह दर्जन भर से ज्यादा नेताओं से मुलाकात करेंगे और कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भारत इस समिट के मंच से पाकिस्तान को आतंकवाद और सीजफायर उल्लंघन के मुद्दे पर उसे घेरेगा वहीं पीएम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन और ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी से मिल सकते हैं। इस दौरान जाहिर है वैश्विक परिस्थितियों पर चर्चा होगी और इसके केंद्र में अमेरिका होगा।
ईरान जहां खुल कर अमेरिका की खिलाफत में लगा है वहीं रूस उसके साथ होने की वजह से अमेरिका की आंखों में खटक रहा है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि मोदी,पुतिन,रूहानी और जिनपिंग की चौकड़ी इस बार किस नतीजे पर पंहुचते हैं और आने वाले समय मे इसके क्या अंजाम होंगे?
Loading image...