Pervez Musharraf को सजाये मौत या उम्र कै...

R

| Updated on August 5, 2018 | News-Current-Topics

Pervez Musharraf को सजाये मौत या उम्र कैद, कब होगी सुनवाई ?

1 Answers
910 views
R

@rakeshsingh9760 | Posted on August 5, 2018

जैसा कि सभी को पता हैं, Pervez Musharraf के खिलाफ देशद्रोह का मामला चल रहा है | आपको बता दें, 3 नवंबर, 2007 से Pakistan में Pervez Musharraf के द्वारा आपातकाल घोषित करने के संबंध में उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला चल रहा है|


उनके खिलाफ चलने वाले देशद्रोह के case की अगली सुनवाई 20 august 2018 को तय की गई हैं, अब देखना ये हैं, उनको सजा के तौर पर क्या मिलता हैं, सजाये मौत या फिर उम्र कैद |


Pervez Musharraf जिनकी उम्र 74 वर्ष हैं, इस समय Dubai में रह रहे हैं, और उन्होंने सुरक्षा के कारण से Pakistan लौटने से इनकार कर दिया | देश में आपातकाल लगाने के खिलाफ Pervez Musharraf पर देशद्रोह का मामला मार्च, 2014 को सत्यापित किया गया |


अब 20 august को सुनवाई के बाद Pervez Musharraf को सजा के तौर पर क्या मिलेगा , मौत या उम्र कैद ये देखना हैं |


खबरो के अनुसार - इस मामले में सुनवाई पहले ही शुरू हो जानी थी, परन्तु विशेष अदालत के एक member देश से जाने के कारण यह मामला पहले शुरू नहीं हो पाया | परन्तु अब इस मामले की सुनवाई की तारीख निश्चित हो गई हैं, और इस मामले में अगर अब Pervez Musharraf देशद्रोह के मामले में पूरी तरह दोषी पाए गए तो उन्हें सजा- ए- मौत या उम्रकैद भी हो सकती है, वैसे भी Pakistan की Special court ने Pervez Musharraf को भगोड़ा घोषित किया हुआ हैं, और उनकी सारी संपत्ति जप्त कर ली गई हैं |


Loading image...

0 Comments
Pervez Musharraf को सजाये मौत या उम्र कैद, कब होगी सुनवाई ? - letsdiskuss