रिलायंस कंपनी ने कांग्रेस के किस नेता को मानहानि का नोटिस भेजा ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rishi Roy

Cricketer , Dronacharya Cricket Academy | पोस्ट किया |


रिलायंस कंपनी ने कांग्रेस के किस नेता को मानहानि का नोटिस भेजा ?


0
0




Sales Executive in ICICI Bank | पोस्ट किया


रिलायंस कंपनी का नाम कौन नहीं जानता | रिलायंस भारत की प्रसिद्द कंपनी में से एक कंपनी है | एक रिपोर्ट के मुताबिक अनिल अंबानी के निरिक्षण वाले रिलायंस समूह ने मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम को 1,000 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है | कंपनी मुंबई उच्च न्यायालय में निरुपम के खिलाफ मानहानि की याचिका भी दायर करने जा रही है |

मुंबई कांग्रेस के प्रमुख संजय निरुपम ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि अडाणी ट्रांसमिशन द्वारा रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के कर्ज के बोझ से दबे मुंबई के बिजली कारोबार के अधिग्रहण के पीछे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का हाथ है | कंपनी ने निरुपम के इन आरोपों को झूठा और आधारहीन बताया है | और उन पर मानहानि का नोटिस भेज दिया |

कंपनी की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि "निरुपम ने रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के एकीकृत मुंबई बिजली कारोबार की अडाणी ट्रांसमिशन को बिक्री के प्रस्ताव को लेकर कई झूठे और आधारहीन आरोप लगाए हैं और इसे सरकार द्वारा फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद से जोड़ा है " रिलायंस ने निरुपम से अपने आरोपों को वापस लेने और नोटिस मिलने के 72 घंटे में माफी मांगने के लिए कहा है |

Letsdiskuss


20
0

');