बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को कौन नहीं जानता है ,और सभी इस बात को जानते है की सलमान खान को कुछ न कुछ नया करते हुए देखा जाता है | हाल ही में सलमान खान ने The Kapil Sharma Show को प्रोड्यूस किया है , और अब सलमान खान एक नया शो ले कर आने वाले है जो मशहूर रेसलर गामा पहलवान के जीवन पवार आधारित होगा |
Loading image...
आपको बता दे की बिग बॉस और दस का दम जैसे शोज के होस्ट के तौर पर तो सलमान खान ने शुरू से ही टीवी पर अपनी पकड़ मज़बूत कर रखी है | शो के होस्ट के तौर पर सलमान खान ने बॉलीवुड के बड़े परदे पर ही नहीं बल्कि टीवी के छोटे परदे पर भी अपना दबंग जलवा कायम कर रखा है | इस शो को पुनीत इस्सर डायरेक्ट करेंगे | इस शो को लंदन और पंजाब में शूट किया जा सकता है । मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार शो को जुलाई में प्रीमियर से पहले कुछ एपिसोड शूट करने की योजना चल रही है ।