Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Satindra Chauhan

@letsuser | पोस्ट किया |


Small Town गर्ल, जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री में बनाई अपनी खास पहचान


0
0




Student | पोस्ट किया


आपने टीवी शो में काम करने वाली खूबसूरत एक्टर्स को तो देखा ही होगा? ये अपनी एक्टिंग से हर किसी को प्रभावित करती हैं परंतु इनमें से कई एक्टर्स ऐसी होती हैं जिन्होंने Small tawn से आकर टीवी शो में अपना करियर बनाया है। इनका small tawn से टीवी शो तक का सफर बहुत कठिनाइयों से भरा हुआ होता है।

आपने एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता का नाम तो सुना ही होगा। इस सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्टर आशा नेगी देहरादून की रहने वाली हैं।

हिटलर दीदी टीवी शो में अपने दमदार अभिनय से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने वाली एक्टर रति पांडे पटना की रहने वाली हैं। इन्होंने बहुत संघर्ष से अपना टी वी सीरियल कैरियर शुरू किया।

छोटी बहू सीरियल से सबका मन मोह लेने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक हिमाचल प्रदेश के शिमला की रहने वाली है। और यह तो बिग बॉस सीजन 14 की विनर भी रह चुकी हैं। और भी कई ऐसे एक्टर है जो small tawn से आकर आज प्रसिद्ध एक्टर हैं।Letsdiskuss




0
0

');