@letsuser | पोस्ट किया |
Student | पोस्ट किया
आपने एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता का नाम तो सुना ही होगा। इस सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्टर आशा नेगी देहरादून की रहने वाली हैं।
हिटलर दीदी टीवी शो में अपने दमदार अभिनय से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने वाली एक्टर रति पांडे पटना की रहने वाली हैं। इन्होंने बहुत संघर्ष से अपना टी वी सीरियल कैरियर शुरू किया।
छोटी बहू सीरियल से सबका मन मोह लेने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक हिमाचल प्रदेश के शिमला की रहने वाली है। और यह तो बिग बॉस सीजन 14 की विनर भी रह चुकी हैं। और भी कई ऐसे एक्टर है जो small tawn से आकर आज प्रसिद्ध एक्टर हैं।
0 टिप्पणी