Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | पोस्ट किया
भारत मे अभी तक कोई भी ऐसी स्वदेशी मेसेजिंग एप नही है जो पोपुलर हो । सभी प्रचलित पोपुलर एप विदेशी कंपनियां द्वारा ही संचलित की जा रही हैं । व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर जैसी सभी एप पर विदेशी कंपनियों का ही नियंत्रण है । इसी तरह से जब स्वदेशी मेसेजिंग एप होगी तो उस पर स्वदेशी कंपनियों का ही अधिकार होगा और अधिक प्राइवेसी भी होगी । यूजर को भी अधिक फायदे के साथ भरोसा भी अधिक होगा ।
हाल ही में फेसबुक ने जिस तरह दूसरी कंपनियों को यूजर की प्राइवेसी में सेंध लगाने का अधिकार देकर लोगों का भरोसा तोड़ा है वैसा स्वदेशी मेसेजिंग एप आ जाने पर नहीं होगा ऐसा माना जा रहा है ।
ऐसा भी सुनने में आया है की स्वदेशी अपनाओ के तहत ही हाल ही में बाबा रामदेव भी स्वदेशी मेसेजिंग एप लाने की योजन बना रहे हैं । इस स्वदेशी एप से लोगों को अधिक विश्वसनीयता के साथ वही सब फीचर्स मिल जाएंगे जो कि व्हाट्सएप पर मौजूद हैं । स्वदेशी मेसेजिंग एप आना हम सब के लिए गर्व की बात है जिससे निश्चय ही हमें दूसरों पर अत्यधिक निर्भरता की जरुरत नही होगी । एप बनाने में भारतीय कार्य करेंगे, भारत का पैसा भारत में रहेगा और भारतियों कि प्राइवेसी भी सुरक्षित रहेगी |
0 टिप्पणी
जैसा की नाम से पता चल रहा हैं ,इस application के बारें में | यह एक ऐसी application हैं जो बिलकुल स्वदेशी होगी अर्थात अपने देश की application |
वैसे भी जहां स्वदेशी नाम आता हैं वहाँ पर खुद से ये अंदाज़ा लगा सकते हैं कि यह application "बाबा रामदेव " द्वारा निर्मित की गई होगी |
ये application व्हाट्सअप की तरह ही होगी जिसमें ये दवा किया जा रहा हैं कि इस एप्लीकेशन में दी जाने वाली सुविधा पूर्णरूप से भरोसेमंद होगी |
0 टिप्पणी