Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sneha Bhatiya

Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | पोस्ट किया |


तब्बू और सैफ अली खान कौन सी फिल्म में एक साथ नज़र आने वाले हैं ?


2
0




Content Coordinator | पोस्ट किया


इन दिनों बॉलीवुड में एक जोड़ी ज़ोरो शोरो से चर्चा का विषय बनी हुई है | हम बात कर रहे है तब्बू और सैफ अली खान की क्योंकि कही न कही लाख कोशिशों के बाद ऐक्ट्रेस तब्बू फाइनली नितिन कक्कड़ की फैमिली कॉमिडी फिल्म 'जवानी जानेमन' में काम करने के लिए तैयार हो गई हैं।

Letsdiskuss (courtesy-New Indian Express)

आपको बता दूँ इस फिल्म में तब्बू के साथ आपको सैफ अली खान नज़र आएंगे और इससे पहले तब्बू और सैफ अली खान ने साल 1999 में 'हम साथ साथ हैं' फिल्म में काम किया था। इसके अलावा ये दोनों ऐक्टर्स 'बीवी नंबर 1' में भी एक सीन में साथ दिखाई दिए थे।

(courtesy-Hindustan Times)

वैसे तो हाल में अभिनेत्री तब्बू इस समय अपनी एक और कॉमिडी फिल्म 'दे दे प्यार दे' की रिलीज के इंतज़ार में हैं। जिसमें वह अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाती हुई नज़र आएँगी , साथ ही तब्बू के साथ एक बार फिर काम करने पर सैफ अली खान ने भी खुशी जताई है। उन्होंने कहा, 'तब्बू एक बेहतरीन ऐक्टर हैं। उनका किरदार बेहद मजेदार है और मुझे बेहद खुशी है कि वह इस किरदार को निभाने के लिए तैयार हो गईं। मैं बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहा हूं।



1
0

');