Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


andrew jacob

Blogger | पोस्ट किया |


दुनिया में सबसे भ्रष्ट राजनेता 2018


0
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


बात भ्रष्ट नेताओं की हो रही हो तो यह स्वाभाविक बात है कि दुनिया के भ्रष्ट नेताओं की सूची में हमारे देश के नेता का नाम आना भी लाजमी हैं| दुनिया के 10 भ्रष्ट नेताओं की सूची में हमारे देश के 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी' का नाम भी सामने आया है| और यह बात तो बिल्कुल भी नहीं चौंकाती की पीएम का नाम दुनिया के 10 भ्रष्ट राजनेताओं में शामिल हैं| उनका नाम भ्रष्ट नेताओ की सूची में आना स्वाभाविक हैं| हमारे देश की जनता का चाहे मोदी ने ब्रेनवाश कर दिया हो पर पीएम मोदी को इतना पता होना चाहिए था कि कोई ऊपर भी है| जो आपके भ्रष्टाचार पर नजर गड़ाए हुआ है| भारत की मीडिया ,भारत की प्रमुख सरकारी संस्थाएं इनकी तो मजबूरी है कि वह मोदी के बारे में उनकी सच्चाई नहीं दिखा सकते |
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) ने दुनिया के 10 करप्ट देशों की लिस्ट जारी की है। ड़ब्ल्यूईएफ ने 141 देशों के 15 हजार बिजनेस लीडर्स के इंटरव्यू के आधार पर ये लिस्ट जारी की है, जिसमें भारत का भी नाम है.अब हम जान लेते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस लिस्ट में कौन सा स्थान है|

कैसे बनाए हैं आंकड़े

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने सर्वे के लिए कुछ आधार बनाए, जिनमें घूसखोरी, देश की इथिकल स्टैंडर्ड्स, गलत तरीकों से फंड उगाही करना जैसी चीजें शामिल की गई हैं

1. नवाज शरीफ
नवाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री थे इन पर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी.

2. व्लादिमीर पुतिन
यह रूस के राष्ट्रपति हैं। इनका नाम भ्रष्टाचार की सूची में दूसरे नंबर पर है.

3. किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज
सऊदी अरब के नवाब किंग सलमान भ्रष्टाचार में तीसरे स्थान पर जाने जाते हैं.

4. सिगमुंदुर डेविड गुनलॉगसन
यह आयरलैंड के सबसे भ्रष्ट नेता हैं.

5. खलीफा बिन जायद अल नाहयान
यूनाइटेड अरब अमीरात के शीर्ष नेताओं में से एक है.

6. डेविड कैमरन
यूनाइटेड किंगडम के यह नेता है.

7. नरेंद्र मोदी
नामुमकिन अब मुमकिन है.जब मोदी गुजरात के सीएम थे, तब मोदी ने आदित्य बिरला और सहारा ग्रुप पर इनकम टैक्स की रेड मारकर ब्लेकमेलिंग की और उनसे करोड़ों रुपयों की रिश्वत ली थी.आदित्य बिरला ग्रुप पर अक्टूबर 2013 में छापा पड़ा था.इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सभी कागजात ले लिए थे। ग्रुप के एक्‍जीक्‍यूटिव प्र‍ेसिडेंट शुभेंन्दु अमिताभ के लेपटॉप, ब्लैकबेरी को भी लिया गया था. उसमें एक एंट्री में लिखा था गुजरात सीएम 25 करोड़| गुजरात के सीएम के आगे 25 करोड़ और ब्रेकिट में 12 दिए और बाकाया लिखा था. जानकारों का मानना है कि जब वर्ल्ड इकोनामिक फॉर्म दोबारा आंकड़े जारी करेगी तब नरेंद्र मोदी का नाम शीर्ष पर होने की संभावना है.हाल ही में नरेंद्र मोदी पर राफेल डील में गड़बड़ घोटाला को लेकर कई हजार करोड़ों का भ्रष्टाचार सामने आया है जिसे हमारे देश की मीडिया ने छुपा दिया है.

8 प्योडोरो गुनिया
इक्वेटोरियल गुनिया के यह नेता बहुत ही भ्रष्ट हैं.

9. किंग जोंग अन
नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति किंग जॉन एक तानाशाह के नाम से मशहूर है.

10. पेट्रो पोरोशेंको
यूक्रेन का यह नेता भ्रष्टाचार की सूची में विश्व में दसवें नंबर पर आता है|


Letsdiskuss


0
0

');