Virat kohli साल में कितना पैसा कमाते हैं ? - LetsDiskuss

| Posted on October 15, 2018 | Sports

Virat kohli साल में कितना पैसा कमाते हैं ?

5 Answers
17,366 views
S

@seemathakur4310 | Posted on October 15, 2018

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली भारत में मौजूद सभी खिलाडियों से अधिक कमाई करते हैं, चाहे वह उनके खेल के कारण हो या उनके ब्रांड एनडोर्स्मेंट के कारण | विराट कोहली की लोकप्रियता विश्व भर में है, यही कारण है कि हर कोई उन्हें नए नए विज्ञापनों में लेना चाहता है (जहाँ से उन्हें उनकी कमाई का एक बढ़ा हिस्सा मिलता है ) |

virat-kohli-net-worth-letsdiskuss
विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट कप्ताम होने के नाते और उनके उम्दा प्रदर्शन के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI द्वारा उन्हें 7 करोड़ रूपये वार्षिक आय के रूप में मिलते हैं | परन्तु यह उनकी कमाई का एक छोटा हिस्सा मात्र है क्योंकि अपने ब्रांड एनडोर्स्मेंट से विराट कोहली को 100 करोड़ से ज्यादा रूपये आसानी से मिलते हैं | विराट इस समय 19 से ज्यादा ब्रांड के एम्बेसडर हैं, जिससे उन्हें 150 करोड़ की राशि आसानी से प्राप्त होती है | इतना ही नहीं, विराट कोहली एक विज्ञापन करने के 6 करोड़ रूपये लेते हैं, वो भी केवल एक दिन के शूट के |

विराट कोहली की प्रतिभा और लोकप्रियता ही है जिसके कारण हर कोई उन्हें अपनी टीम में लेना चाहता है | इस वर्ष IPL में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर द्वारा बोली में, विराट को 17 करोड़ रूपये में अपनी टीम में लिया गया | इसी के साथ विराट कोहली ने 2015 का युवराज सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया जो 16 करोड़ रूपये का था |
0 Comments
S

@sadafsarwar2441 | Posted on October 21, 2019

sal may mere hesab se 1200 cr
0 Comments
N

@nikhilkumar8903 | Posted on July 20, 2021

विराट कोहली भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के चाहिता क्रिकेटिंग स्टार है। आपने कई बार क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली को अपने बल्ले से बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाते और तोड़ते देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं हम सब के चाहितें स्टाइलिश लुक रखने वाले विराट कोहली कि सालाना इनकम क्या और कितनी है? चलिए इस सवाल का जवाब भी आज हम आपको इस आर्टिकल में दे देते हैं।

विराट कोहली जितने मेहनती और पॉपुलर खिलाड़ी हैं, उतना ही हाई-फाई उनका लाइफ़स्टाइल भी हैं। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली साल में 175 करोड रुपए कमाते हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि विराट कोहली टॉप 100 एथलीट्स में आते हैं जो सबसे ज्यादा पैसे कमाते हैं जाए जिनकी सालाना इनकम सबसे ज्यादा है।

दोस्तों शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय टीम के कप्तान और हमारी शान विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल इकलौते क्रिकेटर हैं। 175 करोड़ सालाना कमाई के साथ विराट कोहली का स्थान 100 है हालांकि क्रिकेटर हो कि यदि बात करें तो इस लिस्ट में आने वाले वह एकमात्र क्रिकेटर हैं। स्पोर्ट्स स्टार्स की बात करें तो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी पहले और पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिश्चिटीयानो रोनाल्डो दूसरे नंबर पर है।

फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार विराट कोहली विज्ञापनों से 2. 1 करोड़ डॉलर जबकि उन्हें वेतन के जरिए $4000000 40 लाख डॉलर की कमाई होती है।

विराट कोहली एक एडवर्टाइजमेंट के 14 करोड़ पर लेते हैं जोकि कई बॉलीवुड सुपरस्टार से भी ज्यादा है। विराट कोहली की विज्ञापन से होने वाले सालाना कमाई में $1000000 यानी कि करीब 73 करोड़ रूपये का इजाफा हुआ है तो वही विज्ञापन के जरिए होने वाली लियोनेल मेसी की सालाना कमाई 890 करोड रुपए है। हालांकि साल 2018 में विराट कोहली की सालाना कमाई 228 करोड रुपए थी लेकिन उसके बाद विराट कोहली की सालाना कमाई 175 से 180 करोड रुपए के बीच ही रही है। साल 2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली 83 स्थान पर थे लेकिन साल 2019 में वे 13 स्थान नीचे खिसककर 100वे स्थान पर आ गए।

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 22, 2023

आप जाने के इच्छुक हैं कि हमारे भारत देश के सबसे चहेते क्रिकेटर यानी कि विराट कोहली जी 1 साल में कितना कमा लेते हैं तो चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि विराट कोहली के दीवाने ना केवल भारत देश में है बल्कि विदेशों में भी इनके फैंस हैं रही बात विराट कोहली जी की सालाना कमाई कितना है तो हम आपको बता दें कि विराट कोहली जी की सालाना कमाई ₹150000000 है। और वही उनकी पत्नी है यानी कि अनुष्का शर्मा की बात करें तो यदि किसी से कम नहीं है।

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on April 22, 2023

दोस्तों आज के वर्तमान समय में विराट कोहली को कौन नहीं जानता है। विराट कोहली भारत के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। लेकिन क्या आप विराट कोहली साल में कितना पैसा कमाते हैं यह जानते हैं यदि नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको इस पोस्ट में बताते हैं तो विराट कोहली 1 साल में 15 करोड़ रुपए कमाते हैं। विराट कोहली की कुल संपत्ति 127 मिलियन डॉलर है यानि कि 1046 करोड़ रुपए हैं। विराट कोहली की शादी अनुष्का शर्मा से हुई है।

0 Comments