बिग बॉस 12 से फेम पाने वाले दीपक ठाकुर इन दिनों बेहद व्यस्त चल रहे है | आपको बताना चाहेंगे की उनके साथ बिग बॉस 12 घर में रह चुके कंटेस्टेंट सोमी खान और श्रीसंथ उनके गांव आने वाले है | यही वजह है की इन दिनों दीपक ठाकुर खुद के चेहरे की रौनक रंगत बदलने में लगे हुए है |
(courtesy-indiatoday)
आपको बता दें की दीपक ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो को सबके साथ सांझा किया है, और इस वीडियो में दीपक ठाकुर अपना फेशियल करवाते हुए नज़र आ रहे है,इतना ही नहीं बल्कि वीडियो में दीपक ठाकुर का गाना 'सुनो-सुनो' भी सुनाई दें रहा था | आपको बता दें की इस वीडियो के जरिये दीपक ठाकुर ने अपने सभी fans को यह खबर सुनाई थी की सोमी खान और श्रीसंथ उनके गांव मुजफ्फरपुर आ रहे है | साथ ही यह कैप्शन भी दिया था की "बड़े भैया और मेरी दोस्त सोमी खान मेरे गांव मुजफ्फरपुर पधार रहे है, आप दोनों का तहे दिल से धन्यवाद और मुजफ्फरपुर आपके स्वागत में बाहें फैलाए तैयार है वह दोनों 12 फरवरी को आएंगे और उस दिन मुजफ्फरपुर में धमाल होने वाला है " |