1.कंगना रनौत का जन्म 23मई 1987को हिमाचल प्रदेश के भाबला शहर मे हुआ था।
2. कंगना रनौत के पिता का नाम अमरदीप रनौत है जो बहुत बड़े बिजनेसमैन है और उनकी माँ का नाम आशा रनौत है जो स्कूल टीचर है। उनकी बड़ी बहन का नाम रंगोली रनौत है।
3.कंगना रनौत के पिता अमरदीप यह चाहते थे कि वह पढ़ लिख कर डॉक्टर बने लेकिन कंगना रनौत को डॉक्टर बनना पसंद नहीं था वह सुपर मॉडल बनना चाहती थी।
4.कंगना रानौत ने 16वर्ष की उम्र मे अपना घर छोड़कर दिल्ली चली गई और वहां जाकर अपने दम पर अपना करियर बनाने के लिए गई और वह सफल भी हुयी।
5. कंगना रानौत दिल्ली मे थी तो उनके पिता अमरदीप की ओर से कोई मदद नहीं मिला था, इसलिए वह अकेले ही अपने करियर को लेकर दिन रात संघर्ष करती थी।
6.कंगना रानौत को वर्ष 2005 मे एक कैफे मे काफ़ी पीते हुए बैठी थी तभी निर्देशक बसु ने उनको देखा और उन्होंने अपनी फ़िल्म के लिए कंगना रानौत को चुन लिया था।
7.कंगना रानौत ने वर्ष 2006मे थ्रिलर फ़िल्म गैगस्टार मे पहली फ़िल्म बनाई थी जो बहुत ही सुपरहिट फ़िल्म हुयी।
8.22साल की उम्र मे कंगना रानौत को राष्ट्रीय पुरुस्कार मिला,तथा 4फिल्मेफायर पुरुस्कार प्राप्त किये और वह इतनी छोटी उम्र मे करियर मे हर मुकाम हासिल कर दिखाई।


