टाटा समूह इस देश का प्रतिष्ठित और अग्रणी औद्योगिक समूह है. इस समूह से जुड़े कई रोचक तथ्य हैं, आपको उन्हें जानना चाहिए.
1. टाटा समूह एक ऐसा औद्योगिक समूह है जिसके अंदर तकरीबन 100 कंपनियां आती है. टाटा समूह ट्रक से लेकर चाय, सूई से लेकर स्टील, कार,ट्रक से लेकर हवाई जहाज तक का निमार्ण करती है.
2. टाटा समूह चैरिटी के कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है. देश भर में टाटा समूह के कई कैंसर एवं दूसरे अस्पताल है. टाटा ने हाॅवर्ड बिजनेस स्कूल को 50 मिलियन डाॅलर से ज्यादा रुपये दान दिए है.
3. दुनिया के 10 इंटरनेशनल काॅल्स में से एक टाटा के केबलों के माध्यम से जाता है.
4. वर्ष 2000 में टाटा समूह ने टेटले टी को 470 मिलियन डाॅलर में खरीदा था.
5. टाटा समूह ने मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी टाटा इंडिकाॅम की स्थापना की थी जो बुरी तरह से फेल हो गया. ये टाटा की सबसे बड़ी असफलता थी.
6. टाटा समूह में करीब ढाई लाख कर्मचारी काम करते हैं.
7. टाटा समूह दुनिया भर के 40 देशों और 06 महाद्वीपों में कारोबार करता है.
8. टाटा समूह दुनिया भर के 140 देशों में अपनी उत्पादन सेवाएं निर्यात करता है.
9. टाटा समूह की कुल आमदनी भारत के जीडीपी के 2.8 प्रतिशत के बराबर है.
Loading image...