नींबू से कील मुँहासे हटाने के बेहतरीन उप...

image

| Updated on February 25, 2020 | Health-beauty

नींबू से कील मुँहासे हटाने के बेहतरीन उपाय क्या है ?

1 Answers
1,163 views
P

@poojamishra3572 | Posted on February 25, 2020

नींबू कील मुहासे मिटाने के लिए एक अच्छा और कारगर उपाय माना जाता है।यह एक ऐसा नुस्खा है जिसका इस्तेमाल करने से चेहरे में रौनक आती है और इसकी खूबसूरती बढ़ती है।नींबू में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है, जो बैक्टीरिया के संक्रमण को बढ़ने नहीं देता।ऐसे में इन उपायों को अपनाकर आप मुंहासों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।तो चलिए आज आपको नींबू से कील मुँहासे हटाने के बेहतरीन उपाय बतातें है।
- आप तिलों (Sesame) पर नींबू निचोड़कर चटनी की तरह पीस कर पेस्ट बना लें और चेहरे पर अप्लाई करें।उसके दो घण्टे बाद धोयें। इससे चेहरे की त्वचा मुलायम होकर मुँहासे भी ठीक हो जायेंगे।
- इसके अलावा आप दालचीनी पीसकर पाउडर बना लें और इसमें एक चौथाई चम्मच पाउडर में कुछ बूंदें नींबू के रस की डालकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगायें और एक घण्टे के बाद धोयें यह भी एक कारगर तरीका माना जाता है ।
- नींबू निचोड़ने के बाद जो फाँकें (छिलका) बचता है, उसे इकट्ठी करके सूखा लें। सूखने पर पीस लें। इसकी दो चम्मच में एक चम्मच बेसन मिलाकर पानी डालकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाये । आधा घण्टे बाद चेहरा धोयें। मुँहासे, झाँइयाँ, धब्बे ठीक हो जायेंगे।
- आप छहों तो नींबू का रस एक कटोरी में दाल लें और उसमें रूई का एक टुकड़ा डालकर उसे निचोड़ लें और इसे मुंहासों से प्रभावित स्थान पर लगाएं। इस पेस्ट को त्वचा पर 10 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद इसे पानी से धो लें और साफ तौलिए से हल्के हाथों से पोंछ लें। इस प्रक्रिया को हर रोज दिन में दो बार दोहराएं। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।
- नींबू का रस और शहद मिला कर एक पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को मुंहासों से प्रभावित स्थान पर लगाएं और पांच मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद पानी से साफ करके तौलिए से पोंछ लें। इस उपचार को दिन में एक बार करने से बहुत फायदा होगा।



Loading image...

0 Comments
नींबू से कील मुँहासे हटाने के बेहतरीन उपाय क्या है ? - letsdiskuss