Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sneha Bhatiya

Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | पोस्ट किया |


एसी में रहने से कौन सी बीमारियाँ हो जाती हैं?


8
0




Occupation | पोस्ट किया


एसी में ज्यादा समय तक रहने से बहुत सी बीमारियां हो सकती है -

•एसी मे ठंडे तापमान मे लंबे समय तक रहते है, तो अचानक से आप बाहर जाते है, तो सारत गरम हो जाता है जिस कारण से बुखार, उल्टी, दस्त होने लगती है।

•एसी मे ज्यादा समय तक रहने से एकदम से बाहर निकलने पर सिर दर्द, चक्कर आना, ब्लड प्रेशर जैसी समस्याऐ आने लगती है।Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि अगर कोई व्यक्ति ज्यादा देर तक ऐसी में रहता है तो उसे कौन सी बीमारियां हो सकती है।

1. जो लोग की एसी में ज्यादा रहते हैं और अचानक कोई काम पड़ जाने पर वे धूप मे वह बाहर निकलते हैं तो उनको शरद गरम जैसी समस्या होने लगती है जिसके कारण उल्टी, पेट दर्द, सिर दर्द जैसी बीमारी होने लगती है।

2. लंबे टाइम तक ऐसी में रहने से पैर में दर्द एवं अकड़न पन जैसे समस्या होती लगती है।

Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


दोस्तों गर्मियों के मौसम में सभी को एसी में रहना सभी को पसंद होता है। पर क्या आप जानते हैं कि ऐसी में रहने से कौन सी बीमारियां हो जाती है यदि नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते हैं। अधिक समय एसी में रहने से शरीर का तापमान कम हो जाता है जिससे कोशिकाएं सिकुड़ जाती हैं रक्तचाप भी प्रभावित होता है जिसके कारण सिर दर्द, ब्लड प्रेशर, उल्टी आना और चक्कर जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसीलिए अधिक समय तक एसी में नहीं रहना चाहिए।

Letsdiskuss


4
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


  1. अधिक देर तक एसी में बैठने से शरीर में पानी की कमी होती है।
  2. यह बहुत कम लोगों को पता होता है कि एसी के पास बैठने से अस्थमा और अन्य समस्या हो भी सकती है।
  3. अधिक देर तक एसी ही हवा लेने से सिर दर्द की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।
  4. इसी में बैठने से हमारी स्किन भी ड्राई हो जाती है क्योंकि एसी हमारे शरीर का ब्लड भी सोकती है। Letsdiskuss


4
0

| पोस्ट किया


आइए आज हम आपको बताते हैं कि यदि आप ज्यादा समय तक एसी में रहते हैं तो आपको कुछ इस तरह की बीमारियां हो सकती है। यदि आप ज्यादा देर तक एसी की हवा में रहते हैं तो आपके जोड़ों में अकड़न की समस्या हो सकती है। इस वजह से चलने फिरने में परेशानी हो सकती है। यदि आप ज्यादा एसी की हवा लेते हैं तो आपके सिर में दर्द होने की समस्या हो सकती है, चक्कर आ सकता है, आपका ब्लड प्रेशर भी लो हो सकता है,। सर्दी जुखाम की समस्या हो सकती है। इसलिए हमें कम से कम एसी की हवा लेनी चाहिए।Letsdiskuss


4
0

');