Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Blogger | पोस्ट किया |


ऐसे कौन से झूठ हैं ,जो बॉलीवुड ने भारत के समाज में फैलाये हैं?


0
0




| पोस्ट किया


इस प्रश्न का जवाब देना मैं बहुत ही आवश्यक समझता हूं. बॉलीवुड ने हमारे भारतीय समाज को कई मामलों में जागरुक तो बनाया है तो कई प्रकार के झूठ का वातावरण भी बनाया है. आज हम ऐसे ही कुछ झूठों की चर्चा करेंगे जो बॉलीवुड ने फैला रखा है.

  • बॉलीवुड के अनुसार लड़की के आगे पीछे घूमना और फब्तियां कसना, उन्हें परेशान करना हीरोगिरी की निशानी है लेकिन हमारे यहां ऐसे लड़कों को मवाली और सड़कछाप माना जाता है.

  • बॉलीवुड के अनुसार हीरो वही होता है जिसके तीन चार लफंगे दोस्त होते हो जबकि हमारे यहां लफंगे दोस्तों से लोग किनारे ही रहते हैं.

  • बॉलीवुड बताता है कि हर लड़का या लड़की का कोई न कोई लव पार्टनर जरुर होता है. समय समय पर ये लोग एक दूसरे के साथ शारीरिक संबंध भी बनाते हैं. सेक्स के बिना अफेयर का कोई मतलब नहीं होता, जबकि हकीकत में भारतीय समाज में ऐसा नहीं होता है.


  • बॉलीवुड की कहानियों के अनुसार हीरो मरकर भी जिंदा हो सकता है यानी कि पुनर्जन्म होता है.

  • पुरानी हवेलियों में भूत, प्रेत या आत्मा का निवास होता है, ये भी झूठ बॉलीवुड का ही फैलाया हुआ है.

  • हीरो का निशाना हमेशा सटीक होता है जबकि विलेन के मशीन गन की गोली कभी भी हीरो को नहीं लग सकती.
    बॉलीवुड की फिल्मों के दृश्य देखने से लगता है कि जब भी हीरो को हीरोइन के सामने डांस करने की इच्छा होती है, तब तब 20 25 लड़के साथ नाचने के लिए आ जाते हैं.

  • बॉलीवुड के इस झूठ पर तो सबसे ज्यादा गुस्सा आता है कि क्लास की पहली बेंच पर मोटा चश्मा लगाकर बैठने वाला पढ़ाई में सबसे तेज स्टूडेंट अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर पाता है और लड़की को छेड़ने में एक्सपर्ट, टीचर्स का मजाक का उड़ाने वाला हीरो नाचते गाते हुए सक्सेस हो जाता है.
  • Letsdiskuss








0
0

');