Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया | ज्योतिष


माता सरस्वती को प्रसन्न करने के उपाय क्या हैं ?


4
0




Content Writer | पोस्ट किया


जैसा कि माता सरस्वती को विद्द्या की देवी माना जाता है | कहा जाता है जिसके पास विद्द्या होगी उसके पास बुद्धि, विवेक और लक्ष्मी का आगमन अपने आप होगा | इसलिए अगर आप देवी सरस्वती को प्रसन्न कर लेंगे तो आपका जीवन सफल होगा |

जैसा कि बसंत पंचमी इस साल 10 फरवरी को आ रही है | इस दिन आप अगर माता सरस्वती का पूजन करते हैं तो आपको बहुत ही लाभ होगा | आइये आपको माता सरस्वती को प्रसन्न करने के कुछ उपाय बताते हैं |
- बहुत से बच्चों की पढ़ाई में कई बाधा आती है | बच्चे पढ़ाई तो करते हैं परन्तु कई बच्चों का मन नहीं लगता | बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा पूरे विधान से करना चाहिए | इस पवन दिन पर सुबह स्नान कर के पीले वस्त्र धारण करना चाहिए, और माँ सरस्वती का पूजन करना चाहिए | पीले रंग या सफ़ेद रंग के फूल का प्रयोग करें |
Letsdiskuss (Courtesy : VedicFeed )
इस वंदना के साथ पूजा करें :-
"या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता,
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता,
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥1॥
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं,
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्।
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्,
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥2॥"
(Courtesy : VedicFeed )
- बसंत पंचमी के दिन सही तरीके से पूजन करने से ऐश्वर्य, ज्ञान, विद्या, बुद्धि और सिद्धि की प्राप्ति होती है | इस दिन माता सरस्वती का जन्म हुआ था जिसके उपलक्ष्य में बसंत पंचमी मनाई जाती है | छात्रों को इस दिन 108 पीले फूल "ॐ ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः " मंत्र के जाप के साथ करना चाहिए |
- इस पूजा में आप जो भी सामग्री का प्रयोग करते हैं, उसके साथ आप कॉपी और पेन का जरूर प्रयोग करें | जो लोग इस दिन अपनी पूजा में कॉपी और पेन शामिल करते हैं और मंत्र के साथ पूजा करते हैं उनकी स्मरण शक्ति बढ़ती है |
- इस दिन केसर का टिका लगाना चाहिए और भोग के रूप में माता सरस्वती को बूंदी चढ़ाना चाहिए |
(Courtesy : YouTube )


2
0

| पोस्ट किया


माता सरस्वती को विद्या की देवी माना जाता है ऐसे में यदि आप माता सरस्वती को प्रसन्न करते हैं तो आपके पास विद्या,धन की कमी कभी नहीं होगी यदि आप माता सरस्वती को प्रसन्न करना चाहते हैं तो बसंत पंचमी का दिन बहुत ही अच्छा दिन माना जाता है चलिए हम आपको कुछ उपाय बताते हैं माता सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए।

मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए पीली मिठाई मिश्री और केसर से बनी हुई खीर से मां सरस्वती को भोग लगाने से मां सरस्वती जल्द प्रसन्न होती हैं।

यदि आप चाहते हैं कि आपके ऊपर माता सरस्वती का आशीर्वाद बना रहे इसके लिए आप किसी ब्राह्मण कन्या को सफेद रंग के वस्त्र दान करें।

Letsdiskuss


1
0

Occupation | पोस्ट किया



माता सरस्वती को प्रसन्न करने के बहुत से उपाय है -

•माता सरस्वती क़ो प्रसन्न करने के लिए माता सरस्वती के माथे मे पीले रंग का चंदन लगाये और उसके बाद उस चंदन क़ो अपने माथे मे लगाने से माँ सरस्वती का आशीर्वाद आपको मिलता है।

•इसके अलावा माता सरस्वती क़ो प्रसन्न करने के लिए हमें माँ सरस्वती क़ो पीले रंग के वस्त्र, पीले रंग की मिठाई और पीले रंग के फल चढ़ाये तथा अंत मे माँ सरस्वती की पूजा -पाठ विधि -विधान के साथ करने से माँ सरस्वती आप पर प्रसन्न होती है साथ ही आपके ऊपर उनकी कृपया हमेशा बनी रहती है।Letsdiskuss


1
0

');