| पोस्ट किया
बॉलीवुड एक फिल्म-इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि भारतीय समाज के लिये एक विशेष प्रेरणा-स्रोत भी रहा है। और इसीलिये वहां की फिल्में ही नहीं बल्कि दूसरी हकीकतों पर भी हमारी निगाह रहती है, और उनसे हम प्रभावित भी होते हैं। फिल्मी-पर्दे पर आदर्श प्रस्तुत करने वाले असल जीवन में भी कुछ वैसे ही हों, सामान्यतः ऐसा ही हम चाहते हैं।
हालांकि ऐसा अक्सर होता नहीं। क्योंकि उनकी भी बाकी ज़िंदगी हमारी ही तरह कुछ साधारण मनोवैज्ञानिक पहलुओं में बंधी होती है। इसलिये बाकी समाज की तरह बॉलीवुड से भी समय-समय पर ऐसी घटनायें सुनाई देती रही हैं, जिन्हें सामाजिक रूप से शर्मनाक कहा जाता है। यहां हम सिलसिलेवार ढंग से बात करेंगे बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही शर्मनाक घटनाओं की,जो वहां से बाहर निकलकर चर्चा में आ गईं।
जब शक्ति कपूर पर हुये स्टिंग ने लोगों को झकझोरा --
इस कड़ी में सबसे पहले बात बॉलीवुड के सीनियर कलाकार शक्ति कपूर की। जिन्होंने बॉलीवुड में आने के बाद 1982 में पद्मिनी कोल्हापुरे की बड़ी बहन शिवांगी से प्रेम-विवाह किया था। वे दशकों तक लगातार भारतीय जनमानस पर छाये रहे। लेकिन साल 2005 में एक समाचार-चैनल द्वारा संचालित 'स्टिंग-ऑपरेशन' ने उनकी बखिया उधेड़ कर रख दी। जिसमें सामने आया कि वे फिल्मी-दुनिया में लड़कियों को काम दिलाने के लिये 'सैक्स' की मांग करते हैं। चैनल द्वारा ज़ारी वीडियो में शक्ति कपूर उस लड़की से यह भी कहते नज़र आते हैं, कि बॉलीवुड-इंडस्ट्री में जितनी भी सफल अभिनेत्रियां हुईं हैं, सबने ऐसा किया है। ज़ाहिर है, इस स्टिंग-वीडियो ने फिल्मी दुनिया में एक भूचाल ला दिया था।
हालांकि शक्ति कपूर की पुत्री आज फिल्म-जगत की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं।
शाइनी आहूजा -- बॉलीवुड में 'हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी' नामक फिल्म से अपनी जबरदस्त 'एंट्री' दर्ज़ कराने वाले शाइनी आहूजा ने बाद के दिनों में भी गैंगस्टर, वो लम्हे जैसी मूवीज़ से वहां अपनी एक अलग पहचान पुख़्ता की। देखते-देखते उनके पास काम की लाइन लग गई, और वो लोगों के दिलों पर राज करने लगे।पर 2009 में शाइनी आहूजा की नौकरानी ने उन पर 'रेप' का आरोप लगाया, और इसके सामने आते ही उनके करियर की उल्टी गिनती शुरू हो गई। लोगों ने उनसे मुंह मोड़ लिया। और आज तक वो नेपथ्य में हैं।
मिष्टी मुखर्जी -- 'लाइफ़ की तो लग गई' की अभिनेत्री मिष्टी मुखर्जी के लाइफ़ और करियर की तो उस समय वाकई वाट ही लग गई जब उसे 'सैक्स रैकेट' के धंधे में लिप्त होने के चलते गिरफ़्तार किया गया। पुलिस को उसके मुंबई स्थित फ्लैट से करीब पच्चीस हजार अश्लील सीडी की प्रतियां मिलीं। इससे भी भारतीय फिल्म जगत शर्मसार था।
राधिका ऑप्टे --
यह प्रतिभावान अभिनेत्री ऐसे मामलों के लिये तब चर्चा में आई, जब एक लीक हुये वीडियो में उसे अपने निजी अंगों से छेड़छाड़ करते हुये दिखाया गया। हालांकि बाद में कहा गया कि यह उसकी एक लघु-फिल्म का दृश्य था, जो उसके पूरा होने के पहले ही लीक कर दिया गया। पर तब तक बात काफी आगे तक जा चुकी थी।
करीना और शाहिद कपूर
-- किसी समय की इस चर्चित जोड़ी को एक वीडियो में 'लिपलॉक' करते हुये दिखाया गया। इसने बॉलीवुड में अंदरखाने चलने वाले किस्सों को बेनकाब कर दिया। हालांकि उस समय इन दोनों के अफ़ेयर के चर्चे भी आम थे।
शरलिन चोपड़ा -- 'सुपर हॉट कामसूत्र' के इस अभिनेता पर पैसे के लिये सेक्स-रैकेट में शामिल होने के आरोप लगे। हालांकि बाद में आये एक इंटरव्यू में उसने खुद यह बात स्वीकार की कि 'उस समय' वह अपना आपा खो बैठे थे।
मधुर भंडारकर --
ये जाने-माने फिल्म निर्माता तब बॉलीवुड के लिये बदनामी की वज़ह बन गये जब उनकी एक चर्चित फिल्म 'पेज-3' की अभिनेत्री प्रीति जैन ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये। हालांकि उन्होंने इससे इनकार किया, पर बॉलीवुड तो शर्मसार हो ही चुका था।
उपरोक्त के अलावा भी समय-समय पर ऐसी तमाम खबरें देखने में आईं, जिससे बॉलीवुड शर्मसार हुआ। इसमें रिया और अश्मत पटेल, सोहा अली खान, या फिर 'आप का सुरूर' फेम हंसिका मोटवानी के वायरल एमएमएस की कहानियों को भी शामिल किया जा सकता है। वहीं बॉलीवुड के श्वेता प्रसाद बसु का पैसों के लिये सेक्स-रैकेट में शामिल होने की बात भी यहां काबिलेगौर हो जाती है। पर इतना तो निश्चित है, कि ये सब सिर्फ़ वे कहानियां हैं जो लोगों के सामने आईं, हकीकत इससे भी कहीं गहरी हो सकती है।
यहां भूलना न होगा कि केवल 'सेक्स' वगैरह से जुड़े दिलचस्प किस्सों से ही बॉलीवुड शर्मसार नहीं होता; बल्कि ड्रग्स या फिर 'नैपोटिज़्म' की बातें भी उसकी छवि खराब कर देती हैं। अभी कुछ दिनों पहले एक उभरते हुये प्रतिभावान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने भी फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड के रीति-रिवाजों को कटघरे में खड़ा किया था।
इसके अलावा बॉलीवुड में माफिया-जगत के पैसे लगने, और दूसरे हस्तक्षेपों की खबरें भी उसकी इमेज कहीं न कहीं खराब ही करती हैं। आखिर हम 'कैसेट-किंग' गुलशन कुमार के नृशंस हत्याकांड को यहां कैसे भूल सकते हैं; जिसका मुख्य आरोपी मशहूर संगीतकार नदीम आज भी लंदन में सही-सलामत बताया जाता है। ज़ाहिर है, जब हम बॉलीवुड के लिये शर्मनाक घटनाओं का ज़िक्र करना चाहें तो हमारी सोच किसी एक दायरे में कैद नहीं होनी चाहिये..
0 टिप्पणी