Financial analyst (Mudra finance company) | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
वैसे तो ये प्रश्न पसंद पर निर्भर करता है पर फिर भी कुछ नाम मैं आपको बताना चाहता हूँ....
दी शौशैंक रिडेंप्शन- हॉलीवुड मूवी
दी परसूट ऑफ़ हैप्पीनेस- हॉलीवुड मूवी
रंग दे बसंती- बॉलीवुड मूवी
आनंद- बॉलीवुड मूवी
फाइट क्लब- हॉलीवुड मूवी
और पढ़े- टॉप 5 बेस्ट एवर इंडियन कॉमेडी मूवीज के नाम कौनसी है?
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आप जानना चाहते हैं कि वह कौन सी मूवी है जिसे हर किसी को एक बार अवश्य देखना चाहिए तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में कुछ मूवीस के नाम बताते हैं।
सबसे पहले नंबर पर आती है स्वदेश जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह मूवी कितनी अच्छी होगी इस मूवी को हमारे देश के ऊपर बनाया गया है इस मूवी में एक सक्सेसफुल साइंटिस्ट के बारे में बताया गया है कि किस तरह से साइंटिस्ट अपनी नौकरी छोड़कर अपने दाई मां के गांव जाकर वहां पर अपने गांव की खूबसूरती और असहाय लोगों की सहायता करते हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
बागवान मूवी हर एक व्यक्ति क़ो जरूर देखनी चाहिए, बागवान फ़िल्म 2003मे रिलीज हुयी थी। बागवान फ़िल्म क़ो देखने के बाद हमें इस फ़िल्म से यह शिक्षा मिलती है कि बुढ़ापे के लिए पैसा बचा कर रखना चाहिए क्योंकि बागवान फ़िल्म मे अभिताभ बच्चन के बेटों ने उन्हें बुढ़ापे मे एक -एक पैसे के लिए लालकरा है, और तीनो बेटों अपने माँ -बाप क़ो बोझ समझते थे इसलिए बागवान मूवी देखने से हमें बहुत कुछ सीखने क़ो मिलता है।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
वह मूवीज है हम साथ -साथ जो हर एक व्यक्ति क़ो जरूर देखनी चाहिए, यह फ़िल्म 5नवम्बर 1999 क़ो रिलीज हुयी थी। हम साथ -साथ मूवी परिवारिक है, इस फ़िल्म मे सभी लोग साथ -साथ ख़ुशी से रहते है, लेकिन कुछ कारणों से परिवार मे आपस मे भाई -भाई के बीच दरार आ जाती है, लेकिन कुछ समय बाद फिर से भाई -भाई साथ हो जाते है और पूरा परिवार एक साथ मिल -जुलकर साथ रहने लगता है, इस फ़िल्म क़ो देखने से हमें यह सीख मिलती है कि हमें कभी भी आपने परिवार से अलग नहीं रहना चाहिए।
0 टिप्पणी