एक अच्छे श्रोता के क्या गुण होते हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rama Anuj

Math and Account teacher,Ramanuj Study center in Account,Delhi | पोस्ट किया |


एक अच्छे श्रोता के क्या गुण होते हैं ?


8
0




Marketing Manager | पोस्ट किया


वैसे तो जीवन में कई लोग मिलते हैं और सभी का अपना अपना स्वाभाव होता है , कुछ लोग सिर्फ अपने आप को ऊपर रखना चाहते हैं जिसके लिए वह सिर्फ कहना पसंद करते हैं , और किसी और की सुनना नहीं चाहते । लेकिन आपको बता दें एक सफल इंसान वही होता है जो कहने के साथ-साथ अच्छी तरह सुने भी । अगर आप एक अच्छे श्रोता नहीं हो तो आप जीवन में कभी सफल नहीं हो सकते । आपको बताते हैं कि अगर आपको सफल होना है तो आपको एक अच्छा श्रोता बनना जरुरी है और इसके लिए आप क्या कर सकते है ।


अच्छे श्रोता के गुण :-
- साधारणतः लोग बोलने के तरीके पर ध्यान देते हैं , जबकि अच्छा श्रोता उनकी बातों के मतलब और उसकी गहराई पर ध्यान देता है ।

- एक अच्छा श्रोता बातों में सिर्फ अच्छा सन्देश तलाश करता है ।

- जो इंसान अच्छा श्रोता होता है वो बातें सुनता ही नहीं बल्कि सुनी हुई बातों को अपने जीवन में अप्लाई भी करता है ।

- अच्छा श्रोता किसी बात को सुनकर उसको अपने जीवन में हुई गलतियों को उन बातों से मैच करता है और साथ ही उनमें सुधार भी करता है ।

- एक अच्छा श्रोता सामने वाले की पहले पूरी बात सुनता है उसके बाद ही कोई जवाब देता है क्योकि पहले वो बात को समझता है ।

Letsdiskuss (Courtesy : INPowered2 Lead )



4
0

| पोस्ट किया


आज हम आपको बताएंगे कि यदि आप एक सफल इंसान बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक अच्छा श्रोता बनना होगा तब आगे चलकर आप एक अच्छा व्यक्ति बन सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि एक अच्छा श्रोता के कौन-कौन से गुण होते हैं।

एक अच्छा श्रोता व्यक्ति वही होता है जो लोगों की बातों को ध्यान से सुनता है तथा उन्हें सुनने और बोलने का मौका देता है।

इसके अलावा एक अच्छा श्रोता वही होता है जो केवल बातों को सुनता ही नहीं बल्कि उन्हें अपने जीवन में उतारता भी है।

Letsdiskuss


4
0

Occupation | पोस्ट किया


एक अच्छे श्रोता के अंदर सबसे अच्छा गुण यह होता है कि यदि कोई बड़ा बुजुर्ग कुछ बोलता है तो उसकी बातो क़ो ध्यान से सुनते हुये, उनकी बातो का पालन करना भी एक अच्छे श्रोता के गुण होते है,वह बुजुर्गो से ऊँची आवाज़ मे बात नहीं करते है।


एक अच्छे श्रोता के अंदर यह गुण भी होता है कि वह सब की कही हुयी बाते सुनता रहता है, किसी क़ो पलट कर जवाब नहीं देता है भले ही उसे कोई कितना भी गलत बोले लेकिन वह कुछ नहीं बोलता है।

Letsdiskuss


3
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


एक अच्छे श्रोता के निम्न इस प्रकार के गुण होने चाहिए। बातों को सुनने की इच्छा होना, किसी की अच्छी बातो का श्रवण करना, ग्रहण करना, संकल्प पूर्वक उसे अपने जीवन में उतारना, कालांतर में उसे बेकार नहीं होने देना, उस पर बार-बार गौर करना, गलत को छोड़ना और अच्छे बिचार का निर्णय करके दूसरों को बताना ही श्रोताके विशेषगुण कहलाते हैं।Letsdiskuss


3
0

');