अच्छे लीडर बनने के कौन से गुण होने चाहिए ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sher Singh

Social Activist | पोस्ट किया | शिक्षा


अच्छे लीडर बनने के कौन से गुण होने चाहिए ?


4
0




Occupation | पोस्ट किया


एक अच्छे लीडर के अंदर ईमानदारी का गुण होना चाहिए। यदि किसी लीडर के अंदर ईमानदारी है तो वह बहुत अच्छा लीडर बन सकता है। लीडर को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी कार्य ईमानदारी के साथ करना होता है।

ज़ब कोई लीडर अपनी ईमानदारी टीम क़ो दिखाता है तो उसकी टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है। ईमानदारी ऐसी चीज होती है जो लीडर को अपनी टीम के अन्य सदस्यों पर अटूट विश्वास करने की सलाह देती है।Letsdiskuss


2
0

Content Writer | पोस्ट किया


लीडर बनने की इच्छा सभी के मन में होती है , हर इंसान चाहता है कि उसकी बात सभी माने , वो जो भी काम करवाए वो बिलकुल परफेक्ट हो | आज कल के समय में ऐसा कोई संस्थान नहीं जहाँ पर बिना लीडरशिप के काम हो पाए | लीडरशिप होने से काम की जिम्मेदारी होती है और काम सही तरीके से चलता है | अगर आप एक अच्छे लीडर बनना चाहते हैं तो आप में क्या गुण होना चाहिए आइये जानते हैं |


- लीडरशिप स्किल्स का गुण :-
ईमानदारी एक अच्छा लीडर बनने का सबसे अच्छा गुण होता है | एक अच्छा इंसान जो ईमानदार हो वह एक अच्छा लीडर बन सकता है | किसी भी कंपनी में लीडरशिप करने के लिए आपमें ईमानदार होने के साथ-साथ कई और ऐसे गुण होना चाहिए जो आपकी लीडरशिप स्किल्स को बढ़ा सके |

जैसे - प्रतिनिधित्व रखना, प्रेरणा देना, धैर्य रखना, अपने काम में आत्मविश्वास करना, नियमित रूप से अपनी टीम से वार्तालाप बनाये रखना ,सभी के काम की जानकारी रखना ,अपने वचन पर कायम रहना ऐसे कई गुण आपको एक अच्छा लीडर बना सकते हैं |

Letsdiskuss (Courtesy : patrika )

- निर्णय लेने की क्षमता :-
एक अच्छा लीडर वो होता है जो किसी भी काम को करने का या करवाने का सही निर्णय ले सके | जिस इंसान में समय पर सही निर्णय लेने की सही क्षमता है वह इंसान एक अच्छा लीडर बन सकता है | इसके लिए यह जरुरी है कि वह सही और गलत में फैसला ले सके और वो जो भी निर्णय लें उस पर वो भरोसा करें और साथ ही उसका निर्णय ऐसा होना चाहिए जिस पर पूरी टीम को भरोसा हो और उससे किसी की कोई हानि न हो |

- जवाब देने में योग्य :-
एक अच्छा लीडर वो होता है, जो अपनी टीम के हर सवाल का सही और सटीक जवाब देने की क्षमता रखें और साथ ही अगर उनकी टीम पर कोई सवाल जवाब करता है तो उसका जवाब भी टीम लीडर के पास होना चाहिए |

- खुद में कुछ बदलाव लाएं :-
अगर आप एक टीम को लीड करते हैं तो आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप ऐसे व्यक्ति न बनें कि आपको कोई पसंद न करें, काम करवाने के लिए अपना व्यवहार इतना कड़क न कर लें कि आपकी टीम आपसे परेशान हो जाए | हमेशा अपनी टीम का माहौल ख़ुशी और हसी वाला बना कर और तनाव मुक्त रखें | इस बात का ध्यान हमेशा रखें कि तनाव में कभी काम नहीं किया जा सकता | इसलिए टीम लीडर में कुछ साधारण बदलाव होना चाहिए |

(Courtesy : Jagruk )



2
0

| पोस्ट किया


हर कोई एक अच्छा नेता बनना चाहता है पर एक अच्छे नेता के लिए कुछ खूबियां होती हैं। एक अच्छे नेता में लीडरशिप और जिम्मेदारी होनी चाहिए। वह लोगों से व्यवहारिक होना चाहिए।
अच्छे नेता में कुछ गुण बहुत महत्वपूर्ण होते हैं-
१.ईमानदारी: एक नेता को हर काम पूरी ईमानदारी से करना चाहिए क्योंकि वो उसके काम और व्यवहार में दिखती है जिससे उसको नयी पहचान मिलती है।
२.प्रेरणा: एक नेता को हमेशा महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए और दूूसरो के लिए प्रेरणास्रोत बनना चाहिए।उसे दूसरों को अच्छे काम के लिए प्रेरित करना चाहिए। यह उसमें जिम्मेदारी का रूप दिखााता है।
३.प्रतिनिधि: नेता वहीं जिसमें प्रतिनिधित्व करने की क्षमता हो। वह अपनी बात दूसरों तक पहुंचा सके और जनता की जनता के बीच समस्या सुने।
४.आत्मविश्वास: नेता को हमेशा आत्मविश्वास से लबरेज होना चाहिए क्योंकि हर परिस्थिति में लोगों को नेताओं से ही उम्मीद होती है।
५.खुद को रखें तैयार: अच्छे नेता को हर समय हर परिस्थिति से जूूझने के लिए और कुछ भी त्याग करने के लिए त्त््ऋ् तैयार रहना चाहिए ।
६.साथ खड़ा रहे: वह हर परिस्थिति में अपनी जनता के साथ खड़ा रहे।
७.सीखते रहे: वह हर परिस्थिति से सीखता रहे और अपने आप को बेहतर बनाते रहे ।
८.टाइम मैनेजमेंट: उसे अपना समय सही से और जनता के बीच बिताना चाहिए ।


2
0

');