Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया |


पुरुषों में डिप्रेशन की समस्या के क्या कारण हैं ?


2
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


पुरुषों के अंदर डिप्रेशन होने के कई कारण हो सकते हैं

मानसिक तनाव:- अधिक मानसिक तनाव होने के कारण व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार हो सकता है।

पुरुषों में अधिकतर डिप्रेशन का कारण उनका हार्मोन का असंतुलन होना भी होता है।

गुस्सा:- अधिक गुस्सा करने से भी लोगों को डिप्रेशन हो जाता है।

ब्रेकअप :- अक्सर बहुत से पुरुष ऐसे होते हैं जो ब्रेकअप होने के बाद उस चीज को अपने दिलों दिमाग में बैठा लेते हैं जिससे वह डिप्रेशन में चले जाते हैं।

Letsdiskuss


0
0

Occupation | पोस्ट किया


पुरुषो मे डिप्रेशन की समस्या उत्पन्न होने के कई कारण हो सकते है -

•पुरुषो मे डिप्रेशन की समस्या उत्पन्न होने का सबसे बड़ा कारण यह पूरी नीद ना लेना क्योकि 7-8घंटे नीद लेना बेहद जरूरी है, और कुछ पुरुष ऑफिस काम या फिर किसी चीज की चिंता होने कारण धीरे -धीरे वह डिप्रेशन का शिकार होने लगते है।

•बहुत से पुरुष शराब, सिगरेट पीने लगते है जिस कारण से वह अपने जीवन के कष्टों, समस्याओ से दूर रहते है और जैसे ही वह अचानक से नशा करना छोड़ देते है उन्हें अपने जीवन की समस्याओ का सामना करना पड़ता है जिसके कारण से वह डिप्रेशन का शिकार हो जाते है।Letsdiskuss


0
0

fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया


अक्सर डिप्रेशन की समस्यां झेलते हुए महिलाओं को ही देखा जाता है लेकिन आपको बता दूँ कि अब पुरषों में भी डिप्रेशन की समस्यां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है | विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 6.5% लोग डिप्रेशन का शिकार है , और यह आकड़ां बाकी कुछ देशों से बहुत ज्यादा है | इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारीतय लोगों का डिप्रेशन का कारण उनके काम का दवाब , पैसो की चिंता और उनकी क्षमता से ज्यादा करना है , और यह बात तो हम सभी जानते है की चिंता और तनाव बड़ी बड़ी बीमारियों का कारण माना जाता है |


Letsdiskuss

(courtesy-The Telegraph)

कोई भी व्यक्ति बिना चिंता और तनाव के नहीं रह सकता लेकिन जब यह तनाव बहुत बढ़ जाता है तब यह मानसिक रोग बन जाता है जिसे डिप्रेशन या अवसाद कहा जाता है | इसलिए महिलाओं के अलावा पुरषों में डिप्रेशन के क्या कारण होते है यह जानना बहुत जरुरी है |


1- 24 घंटे थकान महसूस करना -
कोई भी व्यक्ति कितना भी थका हुआ हो अगर वह आधे या एक घंटा आराम कर लें तो उसकी थकावट दूर हो जाती है लेकिन अगर आप 24 घंटे थकान महसूस कर रहे है तो यह डिप्रेशन का लक्षण माना जाता है , और थकान में रहने की वजह से उनकी बातों में नकारात्मकता आ जाती है और उनका किसी काम में मन नहीं लगता है |


2- नींद न आना -
डिप्रेशन की बीमारी में तनाव के साथ - साथ नींद भी गायब हो जाती है | ऐसे में व्यक्ति कई दिनों तक रातों को सोता ही नहीं है या फिर रात को बार - बार जगता रहता है |


3- चिड़चिड़ाहट -
डिप्रेसन की समस्यां में कोई भी व्यक्ति चिड़चिड़ा हो जाता है और दुसरे किसी भी इंसान से अच्छे से बात नहीं करते और हर वक़्त भावनात्मक और दुःख से जुडी बातें करते है | ऐसे में वह और ज्यादा तनाव महसूस करते है |


4- गुस्सा बहुत करते है -
जो लोग डिप्रेशन के शिकार होते है उन्हें बहुत गुस्सा आता है और बात बात पर वह अपने आस पास के लोगों पर गुस्सा करते रहते है |


0
0

| पोस्ट किया


पुरुषों में डिप्रेशन की समस्या का कोई कारण नहीं होता है बल्कि उनमें डिप्रेशन की समस्या के कई कारण होते हैं जो आज मैं आपको यहां पर बताने जा रही हूं।

अक्सर जो पुरुष गुस्सा बहुत अधिक करते हैं वह ज्यादातर डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं।

जो पुरुष दिनभर चिड़चिड़ापन महसूस करता है आगे चलकर वह बहुत ही जल्द डिप्रेशन का शिकार हो जाता है।

अक्सर देखा जाता है कि जो पुरुष अच्छी तरह से नींद पूरी नहीं करता है और रातो रात जगता है आगे चलकर वे डिप्रेशन का शिकार हो जाता है।Letsdiskuss


0
0

');