Health & Beauty

मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली चीजें क्या हैं?

A

| Updated on August 26, 2023 | health-beauty

मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली चीजें क्या हैं?

4 Answers
517 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on March 24, 2022

आपने देखा होगा कि ऐसे कई पुरुष होते हैं जो यौन संबंधित समस्याओं से परेशान होते हैं। जिसकी वजह से हमारी रोमांटिक लाइफ भी खराब हो जाती है तो इसके लिए हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताना चाहते हैं जिनका सेवन करके आप अपनी मर्दाना ताकत को और अधिक बढ़ा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि वह कौन सी चीजें हैं जिनका का सेवन करके हम 40 की उम्र में भी 25 की उम्र जैसे ताकत का अनुभव कर सकते हैं।

इसके लिए आपको मखाने, दूध और छुहारे का सेवन करने के लिए सलाह दी जाती है तो सबसे पहले मखाने और छुहारे को 2 से 3 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखना है इसके बाद एक गिलास दूध के साथ इसे ग्राइंडर में डालकर पीस लेना है ऐसा लगातार कम से कम 8 से 10 दिन इसका सेवन करना है फर्क आपको अपने आप मे देखने को मिल जाएगा।Letsdiskuss

और पढ़े- मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 17, 2022

मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए कुछ घरेलु उपायों को अपनाना चाहिए -
मर्दाना ताकत को बढ़ाने के लिए ईमली के दानो को 2 दिन तक पानी मे भिगो कर रखे, ज़ब इमली के दाने फूल जाए तो छिलका अलग कर दे और सफ़ेद बीजो को मिक्सर जार मे डालकर पीस कर पाउडर बना ले, और 1-2कटोरी मिश्री भी साथ मे डालकर पीस ले और पाउडर बनाकर एक डिब्बे रख ले। रोजाना सुबह, शाम एक गिलास दूध मे एक चम्मच पाउडर डालकर लगातार एक महीने तक पीने से मर्दाना ताकत बढ़ेगी , और आप सम्भोग के समय अपने आप मे अच्छा महसूस करेंगे, खुद पर शर्मिंदगी बिल्कुल महसूस नहीं करेंगे।Article image

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 24, 2023

मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए मर्दो क़ो शिलाजीत कैप्सूल का सेवन करना चाहिए, इसके लिए रोजाना सुबह -शाम एक -एक शिलाजीत कैप्सूल क़ो एक गिलास दूध के साथ पीने से मर्दाना ताकत बढ़ेगी। लेकिन एक दिन शिलाजीत कैप्सूल खाने से असर नहीं दिखेगा यदि मर्द लगातार 1-2महीने तक शिलाजीत कैप्सूल का सेवन करते है तो मर्द अपनी सेक्सुअल लाइफ का भरपूर आंनद ले पाएंगे।Article image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 25, 2023

बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो मर्दाना ताकत को लेकर बहुत ही परेशान होते हैं तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए कौन सी चीजे आपके लिए उपयोगी हैं यदि आप मर्दाना ताकत बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको रोजाना केला खाना होगा केला सिर्फ मर्दाना ताकत को ही नहीं बढ़ाता है बल्कि शरीर को भी तंदुरुस्त बनता है यदि आप केले के साथ दूध भी पीते हैं तो यह आपके लिए और भी फायदेमंद होगा।

Article image

0 Comments