Fashion enthusiast | पोस्ट किया |
अपनी फिल्म सांड की आंख' से दर्शकों का दिल जीतने के बाद इन दिनों दोबारा बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी ख़बरों का हिस्सा बनी हुई है,जिसका कारण है उनकी आने वाली नयी फिल्म।जिसका नाम है "थप्पड़"।तापसी पन्नू ने 2020 की धुआंधार शुरुआत करते हुए अपनी आने वाली फिल्म के आने से पहले सब पर चाप छोड़ दी है।अभी फिलहाल इस फिल्म से जुड़ा पोस्टर रिलीज़ किया गया है।इस पोस्टर में तापसी दमदार और घबराई लग रही है जैसे फिल्म के नाम की तरह किसी ने उन्हें थप्पड़ जड़ा हो।इस पोस्टर में नीचे की तरफ लिखा है 'थप्पड़', 'बस इतनी सी बात?' ।
यह फिल्म एक गंभीर मुद्दे पर बनी है।फिल्म में तापसी के अलावा रत्ना पाठक शाह, मानव कौल, दीया मिर्जा, तन्वी आजमी और राम कपूर भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 28 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में दिखाई पड़ेगी। इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में आर्टिकल 15 बनाई थी और उसकी काफी तारीफ की गई।
0 टिप्पणी